Big news SSC CHSL recruitment started | SSC CHSL 2024 के लिए आवेदन प्रारंभ
Big news SSC CHSL recruitment started : ssc ( कर्मचारी चयन आयोग ) ने 10+2 से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 2024 क अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है |
इस परीक्षा में केद्रीय विभाग से लेकर क्लर्क एक पद का भी वेकेंसी है इसमें –
1.लोअर डिविजन क्लर्क ( LDC)
2.जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेट(JSA)
3.पोस्टल असिस्टेट (PA) /सार्टिंग असिस्टेट(SA)
4.डाटा एंट्री आपरेटर (DEO)
के पदों पर भारती होना है
SSC CHSL
पद – एलडीसी
कुल पोस्ट की संख्या – 3712
आवेदन कब से शुरू है – 8 अप्रैल 2024
आवेदन क अंतिम समय – 7 मई 2024
आवेदन के लिए फीस 100 रूपए लगेगा
आवेदन करता का योग्यता
SSC CHSL 2024 के लिए हर विद्यार्थी की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में 12 वी पास होना चाहिए |
आयु सीमा
18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए | एससी , एसटी , ओबीसी सरकर के नियमो के अनुसार उम्र में छुट दिया जाएगी |
भर्ती किस तरह होगा – 2 एग्जाम होगा
कितना पैसा लगेगा
उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रूपए रखा गया है | एससी , एसटी , दिव्यांग , माहिलाओ और एक्स सर्विसमेन के फीस के भुगतान में छूट दिया गया है |
कितना रूपए मिलेगा
ऑफिसर बन जाने के बाद हर ऑफिसर को 19,900 – 81,100 रूपए हर महीने मिलेगा |
SSC CHSL क्या है ?
इसका पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग है इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिविजन क्लर्क ( LDC) ,जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेट(JSA), पोस्टल असिस्टेट (PA) /सार्टिंग असिस्टेट(SA) , डाटा एंट्री आपरेटर (DEO) जैसी कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है |
SSC CHSL 2024 में कितनी उचाई होनी चाहिए ?
इसमें जो पुरुष उम्मीदवार होते है उनको विशिष्ट ऊचाई मानदंडो को पूरा करना होता है इसमें ऊचाई 152 सेमी से 162.5 सेमी के बीच होनी चाहिए | जो उनके संबंधित क्षेत्रो के आधार पर अलग अलग होता है |
SSC CHSL 2024 क्या इंटरव्यू होता है ?
इसमें इंटरव्यू नही होता है इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के दो चरणों को पास करना होता है |
SSC CHSL में कितने पेपर होता है ?
SSC CHSL 2024 में पहला पेपर में 60 मिनट क होता है इस पेपर को चार खंडो में विभाजित किया गया होता है प्रत्येक में 25 प्रशन दिए जाते है प्रत्येक खंड में अधिकतम अंक 50 है | यह परीक्षा कई पालियो में आयोजित किया जाता है जो SSC स्कोर को सामान्य कर देगा |
SSC CHSL में लडकियों के लिए कौन सा पोस्ट अच्छा होता है ?
SSC CHSL 2024 में लडकियों के लिए अच्छा पोस्ट
सहायक अनुभाग अधिकारी
सहायक लेखा अधिकारी
निरिक्षक (केन्द्रीय उत्पाद शुल्क ) सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड –II
आयकर निरीक्षक
सहायक प्रवर्तन अधिकारी
उप निरीक्षक
सांख्यिकीय अधिकारी
डाक सहायक / शामिल होता है |
SSC CHSL में कितने नम्बर चाहिए होता है ?
सामान्य – 30%
ओबीसी/ईडब्लूएस – 25
अन्य श्रेणीओ में – 20
SSC CHSL 2024 का सिलेबस क्या है ?
टियर 1 – चार भागो में विभाजित होता है इसमें अंग्रेजी भाषा , सामान्य बुद्धिमाता , मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता के प्रश्न आते है | इसकी परीक्षा हर साल एक बार होती है |
SSC CHSL में दौड़ कितना होती है ?
ग्रुप c के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को SSC CHSL के शारीरिक परीक्षा से गुजरना होता है इस परीक्षा में 10 मिनट के भीतर एक मील दौड़ना शामिल होता है |
SSC CHSL की तौयारी में कितना समय लगता है ?
SSC CHSL 2024 की परीक्षा के लिए लगातार कड़ी मेहनत और सर्वोत्तम प्रयासों के साथ लगभग एक SSC CHSL के परीक्षार्थी को 6 महीनो की समर्पित तयारी की आवश्यकता होती है |
SSC CHSL कहा काम करते है ?
SSC CHSL की परीक्षा पुरे भारत देश के परीक्षार्थी इसमें सामिल होता है जो उच्च माध्यमिक योग्य विद्यार्थियों को बहुत से सरकारी विभागों , कार्यालयों और मंत्रालयों में डाटा एंट्री आपरेटर , एलडीसी , जूनियर सचिवालय सहायक आदि जैसे बहुत से पदो के लिए भर्ती करने के लिए SSC CHSL की परीक्षा आयोजित किया जाता है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1. what are hormones : हार्मोन्स रात को क्या-क्या करते है जानिए सही जानकरी
3.Big news swami atmanand school : जाने क्या बदल सकता है स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना
4.stephen hawking biography : स्टीफन हाकिंग जाने इनकी कहानी कैसा था इनका जीवन
5.world laughter day 2024 : विश्व हास्य दिवस 2024 जाने इसके बारे में