Bibi Rajni Movie Review || बीवी रजनी मूवी का रिव्यू योगराज सिंह और रूपी गिल की फिल्म
Bibi Rajni Movie Review : बीवी रजनी मूवी को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है यह एक बेहतरीन पंजाबी फिल्म है जिसमे उन्होंने बेहतर अभिनय तथा कहानी से लोगो का दिल जीत लिए है इस फिल्म में रूपी गिल ,योगराज सिंह ,जस बजवा तथा गुरप्रीत घुग्गी ने अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया है | खासकर योगराज सिंह का किरदार जिसमे उन्होंने जान फुक दिया है उनका यह तेज तरार किरदार सराहनीय है | जिनके अभिनय ने लोगो को बंधे रखा और वे फिल्म में अंत तक बने रहे उनके अभिनय और किरदार काफी शानदार था जो हमें Bibi Rajni Movie में देखने को मिला है |
जिस प्रकार योगराज सिंह का किरदार एक तेज तरार था लेकिन इसे अलग रूपी गिल का किरदार था जिसमे शांत और सहज स्वभाव के दिखाई दिए | जिसने फिल्म को अच्छा बनाया और लोगो को यह चीज बहुत पसंद आया | जिसका फिल्म पर काफी असर पड़ा और लोग अपना सिट न छोड़ पायें |
कैसे है Bibi Rajni Movie क्या आपको देखना चाहिए (bibi rajni movie star cast)
Bibi Rajni Movie Review : फिल्म बहुत ही अच्छी है आपको एक बार जरुर जाकर देखनी चाहिए | Bibi Rajni Movie में हमें सभी कहनी के कलाकरों के बीच काफी अच्छी जोड़ी देखने को मिली है | फिल्म अभिनेताओ के शानदार अभिनय फिल्म को एक देखने लायक फिल्म बनाया है जो भावनाओ से भरपूर है इसके आलावा हमें गुरप्रीत घुग्गी तथा जस बजवा की जोड़ी ने फिल्म में कॉमेडी के लिए भरपूर योगदान दिया जो लोगो को काफी पंसद आ रही है |
यह फिल्म बहुत ही शानदार फिल्म जो शुरू से अंत तक लोगो को बांधे रखती है फिल्म की कने और कलाकरों के अभिनय ने कहानी में जान डाल दी है | इस फिल्म में हमें बेहतरीन इमोशन ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलती है तो आपको भी यह फिल्म एक बार जरुर देखनी चाहिए |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
3.anjali arora mms , anjali arora viral video : अंजलि अरोड़ा का 1 नया वीडियो हुआ वायरल देख तो जानो