bhilai steel plant accident | भिलाई स्टील प्लांट एक्सीडेंट
bhilai steel plant accident : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर से एक बड़ा हादसा हो गया यहाँ अपर कोक ओवन की बैटरी 5-6 की गैलरी नंबर 38 का ढांचा गिर गया है | करीब 200 फिर की उचाई से यह ढांचा गिरा और इससे भिलाई स्टील प्लांट(bhilai steel plant) में हडकंप मच गया था | और इस घटना के बाद उस पुरे एरिया को बंद कर दिया गया ताकि और कोई बड़ा हादसा न हो | और मलबे का सर्च ओपरेशन जारी है ताकि उसमे को दबा न हो |

bhilai steel plant accident : राहत की बात है की इसमें किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नही आई है | भिलाई स्टील प्लांट(bhilai steel plant) के कर्मियों का कहना है की अगर यह हादसा शिफ्ट चेंज करते समय होता तो कई लोग इस हादसे का शिकार हो जाते और एक बड़ी घटना घाट जाती | इधर ढाचा के गीर जाने से प्रोडक्शन पूरी तरह से ढप पद गया है इसका असर हॉट मेटल पर भी पड़ना तय है | जानकरी के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट(bhilai steel plant) के कोक ओवन बैटरी नंबर 5 व् 6 की गैलरी के नीचे कर्मचारीयों और अधिकारियो की आवाजाही होती है |
bhilai steel plant accident : बताया जा रहा है बारिश के कारण उस समय इस रस्ते से कर्मियों की अवा जाहि नही थी बता दें की गैलरी नंबर 38 से कोल टावर नंबर 3 जो कोयला की अप्लाई की जाती थी काफी पुराना ढांचा होने की वजह से कल अचानक भरभरा कर गीर गया | इस हादसे में सबसे अच्छी बात रही की इसमें किसी भी कर्चारियो को कोई चोट नही आई और सभी सुरक्षित है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –