bhilai rode accident | भिलाई रोड एक्सिडेंट
bhilai rode accident : छत्तीसगढ़ राज्य की लौह नगरी भिलाई में एक भीषण सडक हादसे ने ले ली नवविवाहित दम्पत्ति की जान | इस भीषण हदसे के बाद पुरे इलाके में हडकंप मच गया और मृतकों के परिजनों ने इसका जमकर विरोध किया घटना की जानकरी मिलते ही मृतकों के परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुँच गये दंपत्ति के परिजन बहुत ही जायदा आक्रोशित है उन्होंने उन्होंने वही पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया था | और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग कर रहे है | जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों की हालफिलहाल में ही शादी हुयी थी |

bhilai rode accident : मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना का है जहा पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी | बताया जा रहा है युवक और युवती की अभी अभी शादी हुयी थी रविवार की रात को दोनो दम्पति घुमने के लिए निकले थे और इसी दौर तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया | इस भीषण हादसे में नवविवाहित युवक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी गुस्साए परिजनों ने जमकर विरोध किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग कर रहे है |
bhilai rode accident : हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया हौर परिवार वालो को शांत किया हौर शव को जिला अस्पताल भेजा गया | और पुलिस ने परिजनों को जाँच का भरोसा दिलाया और उन्हें शांत किया | फिलहाल पुलिस की टीम दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे के कार्रवाही में जुट गये है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईटको अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
6.Chhattisgarh Saur Energy : छत्तीसगढ़ बनेगा सौर ऊर्जा का नया हब