sujhaw24.com

Bhart Ke Log Pandit ka chakker :पंडितो के चक्कर में पड़ लोग बड़ता जा रहा है अंधविश्वास

Bhart Ke Log Pandit ka chakker
Bhart Ke Log Pandit ka chakker

Pandit के चकर अंधविश्वास

आज कल लोग ज्यादा तर बाबा और पंडितो के चकर काट रहे है पंडितो पर उनका पक्का भरोसा बनता जा रहा है कुछ भी हो पंडित या बाबा लोग इनके चकर में पड़ते जा रहे है और धर्म के नाम पे और जाति के नाम पे धीरे धीरे यही बाबा लड़वाने की कोशिश करते रहते है | अगर पंडित या बाबा इतने बड़े सिद्ध पुरुष है तो अपने आप को भगवान के सहारे छोड़ देना चाहिए |

जैसे उन्हें असरः मिले रहना चाहिए लेकिन आज कल के बाबा पंडित धीरे धीरे करके करोड़ो कमाने लगे है हर बाबा या पंडित का हर वर्ष करोड़ो कमाते है और इसके बाद राजनीती में आ जाते है | और कई लोग सत्ता हासिल करलेते है और अपने अपने धर्म को मान्यता देने लगते है | जिससे धर्म के नाम में हिंसा होने लगता है वे बड़े बन जाते है और जनता को लड़ाते रहते है और लोग उनकी बात जरुर मानते है क्योंकि वे पहले से ही उनके भक्त बने होते है |

राजनीती में पंडित

आज आप खुद देख पा रहे होंगे की राजनीती में बहुत से पंडित लोग राजनीती में घुस गए है और हिन्दू धर्म के लोग हिन्दू हिन्दू कूद रहे है और मुश्लिम धर्म के नेता अपने धर्म के बारे में बड़ाई करते रहते है जिससे जनता में आक्रोश आ जाता है और लोगो के बीच एक दुसरे को लेकर इर्षा होने लगता है और यही आगे चलकर बड़े दंगे का रूप ले लेता है | लोगो को ऐसे पंडितो और बाबा के चकरो से दूर रहना चाहिए |

कुछ भी हो वे धर्म के नाम पे ही वोट मांगते है ऐसा नहीं होना चाहिए सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए की की भी धर्म के नाम पर वोट न मांग पाए और धर्म के नाम पर दंगे भड़कने न पाए |

Superstition Pandit
Superstition Pandit

 

लोगो में बाबाओ पर बड़ता जा रहा अंधविश्वास

लोग आज कल डॉक्टर से ज्यादा बाबाओ पर विश्वास करने लगे है वे उनके जहासे में बड़ी आसानी से फास जाते है और उन्ही का ह=कहना मानने लगते है एक तरह से कहा जाये तो उनका ब्रेन वास कर दिया जाता है ताकि वे किसी और की बात सुने ही न ऐसे चीजो से आपको बचने की जरूरत है तो सावधान रहे और ऐसे बाबाओ के चकर में न फसे |

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित कारे sujhaw24.com 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.all about youtube : यूट्यूब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

2.facts related to Pakistan : पाकिस्तान से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जिसके बारे में आपको नही मालुम

3.country youth dream like crores : देश के युवा बिना पढाई बिना स्किल के घर में बैठे बैठे देख रहे करोड़ो के सपने

4.Indian post recruitment : भारतीय डाक विभाग में निकली 35000 भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top