sujhaw24.com

Bee keeping : जानिए मधुमक्खी पालन किस तरह से करते है ?

Bee keeping 
Bee keeping 

Bee keeping  || जानिए मधुमक्खी पालन किस तरह से करते है ?

Bee keeping : आप जानते ही होंगे की मधुमखियो से प्राप्त होने वाला शहद प्राकृतिक वस्तुओ में से एक है l जो मनव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है l ये शहद हमारे त्वचा को नरम रखने के साथ साथ पाचनतंत्र को स्वस्थ रखने में भी सहायक होते है l इस उपयोगी शहद को आप मधुमक्खी पालन करके आसानी से प्राप्त कर सकते है l आइये जानते है मधुमक्खी पालन कैसे करे ? मधुमक्खी पालन करके कैसे लाखो रूपये प्राप्त करे ? सरकार किस तरह से सहायता करेगी ?

मधुमक्खी पालन करने की विधि

मधुमक्खी पालन करने की विधि
मधुमक्खी पालन करने की विधि

 

आपको बता दे की मधुमक्खी पालन करना एक कृषि से आधारित व्यवसाय है l इस व्यवसाय  को प्रांरभ करने के लिए आपको कुछ जानकारी होना जरुरी है जैसे की मधुमक्खी पालन कब, कैसे, कहा आदि l तो चलिए देखते है मधुमक्खी पालन करने के प्रत्येक विधि –

1 पर्याप्त मौसम का चयन करे 

मधुमक्खी पालन करने के लिए सबसे पह्ले आपको पर्याप्त मौसम का चुनाव करना चाहिए जिससे आपको समय पर शहद प्राप्त हो सके l यदि आप अपना मधुमक्खी पालन का काम बहोत जल्दी शुरू करना चाहते है ती आप शहद एकत्रीत नहीं कर पाएंगे l जब मधुमक्खियो ने अभी तक फूलो पर कब्ज़ा नहीं किया l

यदि आप फूलो के बगीचे की जगह से आगे जाना चाहते है तो फूलो का सारा रस चला जायेगा और आपको अंकुर भी नहीं मिलेगा l इसमें इन बातो को ध्यान रखना पड़ता है मौसम के प्रारंभ होते ही मधुक्खी पालन उद्योग शुरू करना सही होता है l

यदि आप मधुमक्खी पालन के लिए मौसम की तलास में है तो इसके लिए मार्च का महिना सबसे अच्छा रहता है l आप वर्ष के किसी भी समय मधुमक्खी पालन का शुरुआत या प्रारंभ कर सकते है l

2 स्थान का चयन करे

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय प्रारंभ करने में स्थान का चयन करना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको फूलो से अच्छादित एक बड़े क्षेत्र का चुनाव करना होगा l तभी मधुमक्खीया आसानी से फूलो का रस चूसकर शहद बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगा l

3 मधुमक्खी बॉक्स (पेटी) कहा से लाये 

मधुमक्खी पालन के लिए आप मधुमक्खियो को स्थानीय क्षेत्रो में व्यवसाय कर रहे लोगो से प्राप्त कर सकते है l इसके अलावा यदि आपको मधुमक्खी नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन द्वारा आर्डर करके भी प्राप्त कर सकते है l जिसमे आपको मधुमक्खी के साथ साथ उसके बॉक्स (पेटी) और अलग अलग फ्रेम भी प्राप्त हो जाते है l

मधुमक्खी पालन में कितना खर्चा आता है

मधुमक्खी पालन में कितना खर्चा आता है
मधुमक्खी पालन में कितना खर्चा आता है

 

बता दे की आप जितने मधुमक्खीयो के पेटी (बॉक्स) ख़रीदेंगे उतने ही खर्चे आयेंगे इसमें एक बॉक्स की कीमत 3000 से 4000 और इसके साथ आपको मधुमक्खी भी प्राप्त हो जाते है l ये बॉक्स लकड़ी के होते l इस बॉक्स में 9 से 10 अलग अलग फ्रेम होता है l इस तरह आप प्रारंभ में 4 से 5 पेटी मे मधुमक्खी पालन करे l जब आपको फायदा होने लगे तो आप अपना व्यवसाय बढ़ा सकते है l

मधुमक्खी पालन में सावधानिया रखे

  • बोक्सो को खुली जगह जैसे खेत के पास रखे
  • बोक्सो को हर हप्ते साफ करे
  • मधुमक्खियो से बचने के लिए सुरक्षात्मक कपडे और उपकरण
  • वातावरण प्राकृतिक, नमीयुक्त हो
  • बॉक्स के पास वे पेड़-पौधे हो जिनसे मधुमक्खियो को पराग प्राप्त हो सके

मधुमक्खी कितने प्रकार के होते है

आपको बता दे की मधुमक्खियो के छाते में तीन तरह के मधुमक्खी पाए जाते है l एक रानी मधुमक्खी होती है जो पुरे छाते का संचालन करता है l जो आकार में भी बड़ा दिखाई देता है l इसके आलावा सैकड़ो ड्रोन और हजारो श्रमिक मधुमक्खिया होती है l इसमें रानी और श्रमिक मधुमक्खिया मादा होती है l जबकि ड्रोन एक नर मधुमक्खी होती है l

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे सोशल  मिडिया sujhaw24.com के सभी प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे जिससे आपको आगे की जानकारी मिलती रहेगी l

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

इसे भी पढ़े

1.About Nalanda University : नालंदा विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी रोचक तथ्य

2.All About Kanker District : कांकेर जिले के बारे में प्रमुख जानकारी देखे यहाँ

3.about major tribes of india : भारत की प्रमुख जनजातियाँ के बारे में देखे पूरी जानकारी

4.world blood donor day : विश्व रक्तदाता दिवस आप भी अपना खून देकर किसी की जान बचा सकते है

5.what happens when a dog bites : कुत्ते के काटने पर क्या होता है ? जल्द करे ये उपाय जाने इसके बारे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top