Beautiful Mainpat of Chhattisgarh || छत्तीसगढ़ के खूबसूरती से भरपुर मैनपाट
Beautiful Mainpat of Chhattisgarh :यु तो छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण जाना जाता है l जिसका प्रमुख केंद्र छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट को माना जाता है l इसकी प्राकृतिक सुन्दरता प्रदेश मे ही नहीं पुरे देश में विख्यात है l मैनपाट एक छोटा सा गाँव है l जिसे प्रकृति ने खूबसूरती से भरपूर बनाया है l
मैनपाट के खुबसूरत मैदान प्राकृतिक झरनों और आश्चर्य से भर देने वाले मैनपाट जो की सरगुजा जिला के विंध्यवासिनी पर्वत पर स्थित है l यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 364 कि.मी. की दुरी पर स्थित है l
छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट
मैनपाट की समुद्र ताल से उचाई साढ़े तीन हजार फिट है l यंहा बहुत से पर्यटन स्थल है l जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है l यंहा का तापमान कम रहता है तथा सर्दियों के समय में बर्फ़बारी होने के कारण मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है l इसके अलावा मैनपाट को छोटा तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है l
भारत और चीन के युद्ध होने के बाद सन 1962 में तिब्बतियों को सर्नार्थियो के रूप में मैनपाट में बसाया गया था l इस कारण से मैनपाट को छोटा तिब्बत कहा जाता है l मैनपाट में घुमाने के लिए बहुत से जगह है लेकिन उनमे सबसे महत्वपूर्ण और आकर्ष स्थान Tiger Point Mainpath को जाना जाता है l
टाइगर पॉइंट
मैनपाट में टाइगर पॉइंट पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है l यंहा झरनों की कल कल अवाजे और बंदरो का उछल कूद एक अद्भुत दृश्य पर्यटकों को देखने को मिलता है l स्थानियों लोगो का कहना है कि यंहा कई साल पहले इस क्षेत्र में जंगल के बाघ दिखाई देते थे l इस कारण से इस जगह का नाम टाइगर पॉइंट पड़ा l इसके अतिरिक्त मैनपाट में घुमने के लिए बहोत से आकर्षक और अनोखी जगह भी है l
1. महादेव मुड़ा नदी
टाइगर पॉइंट पर महादेव मुड़ा नदी एक बहोत ही सुन्दर झरने का निर्माण करती है l यह जो झरना है वह साठ मीटर की उचाई से गिरती है l
2. जलजली पॉइंट मैनपाट
यह स्थान पर्यटकों का एसा आकर्षण का केंद्र है जंहा आकर हर शैलानी बच्चो की तरह उछलने को मजबूर हो जाते है l क्योकि यंहा का जमीन बिना भूकंप की हिलती है l अगर आप मैनपाट घुमाने के लिए आते है तो कुदरत के इस नज़ारे का आनंद लेने जलजली पॉइंट में जरुर आना l
3. उल्टा पानी
मैनपाट का उलटा पानी अभी कुछ ही दिन हुआ है जो पर्यटकों के नजर में आया है l यंहा आकर पर्यटक हैरान हो जाते है क्योकि यंहा पर पानी का जो बहाव है वो उचाई की तरह है l और यह भी देखा गया है की साईकिल या गाड़ी का ढलान पहाड़ की ओर जाता है l विपरीत दिशा में बहाव होने के कारण इस स्थान का नाम उल्टा पानी रखा गया है l
4..जलपरी पॉइंट
मैनपाट का यह स्थान पर्यटकों को बहुत ही ज्यादा लुभान्वित करती है क्योकि यंहा प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर एक झरना है l जिसे शैलानी प्रतिवर्ष घुमने जाते है l कहा जाता है इस जगह में पहले जलपरी दिखाई दिया करती थी इसीलिए इस स्थान का नाम जलपरी है l इसे मछली नदी के नाम से भी जाना जाता है l यह जलपरी पॉइंट घने जंगल और गाँव से लगभग 15 कि.मी. की दुरी पर स्थित है l
5. मैनपाट कार्निवल
इस स्थान में प्रदेश और राष्ट्रिय स्तर पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l जंहा स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाये जाते है l यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष फरवरी माह के पहले सप्ताह में आयोजीत की जाती है l इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में मैनपाट कार्निवल के नाम से प्ररंभा किया गया l
अगर आप भी मैनपाट घुमने का शौक रखते है तो आप साल के किसी भी माह में जा सकते है l बरसात और ठंड के दिनों में नजारा बहोत ही खुबसूरत लगता है l यदि आप रंगा रंग कार्यक्रम देखना चाहते है तो मैनपाट कार्निवल में जा सकते है l
एसे ही पर्यटन स्थल की जानकारी पाने के लिए हमें कमेंट करे और हमारे चैनल sujaw24.com के सभी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे l
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :
1 Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर पढ़े पूरी जानकारी
2 election in india : एक उम्मीदवार का दो जगहों से चुनाव लड़ना कितना सही देखें पूरी जानकरी
4SSC MTS 2024 : देखिये एसएससी एमटीएस 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी आवेदन से लेकर एग्जाम तक सबकुछ