sujhaw24.com

Beautiful Mainpat of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के खूबसूरती से भरपुर मैनपाट पढ़िए पूरी जानकारी 

छत्तीसगढ़ के खूबसूरती से भरपुर मैनपाट 
छत्तीसगढ़ के खूबसूरती से भरपुर मैनपाट 

Beautiful Mainpat of Chhattisgarh || छत्तीसगढ़ के खूबसूरती से भरपुर मैनपाट 

Beautiful Mainpat of Chhattisgarh :यु तो छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण जाना जाता है l जिसका प्रमुख केंद्र छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट को माना जाता है l इसकी प्राकृतिक सुन्दरता प्रदेश मे ही नहीं पुरे देश में विख्यात है l मैनपाट एक छोटा सा गाँव है l जिसे प्रकृति ने खूबसूरती से भरपूर बनाया है l

Beautiful Mainpat of Chhattisgarh
Beautiful Mainpat of Chhattisgarh

 

मैनपाट के खुबसूरत मैदान प्राकृतिक झरनों और आश्चर्य से भर देने वाले मैनपाट जो की सरगुजा जिला के विंध्यवासिनी पर्वत पर स्थित है l यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 364 कि.मी. की दुरी पर स्थित है l

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट

मैनपाट की समुद्र ताल से उचाई साढ़े तीन हजार फिट है l यंहा बहुत से पर्यटन स्थल है l जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है l यंहा का तापमान कम रहता है तथा सर्दियों के समय में बर्फ़बारी होने के कारण मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है l इसके अलावा मैनपाट को छोटा तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है l

भारत और चीन के युद्ध होने के बाद सन 1962 में तिब्बतियों को सर्नार्थियो के रूप में मैनपाट में बसाया गया था l इस कारण से मैनपाट को छोटा तिब्बत कहा जाता है l मैनपाट में घुमाने के लिए बहुत से जगह है लेकिन उनमे सबसे महत्वपूर्ण और आकर्ष स्थान Tiger Point Mainpath को जाना जाता है l

टाइगर पॉइंट

टाइगर पॉइंट
टाइगर पॉइंट

 

मैनपाट में टाइगर पॉइंट पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है l यंहा झरनों की कल कल अवाजे और बंदरो का उछल कूद एक अद्भुत दृश्य पर्यटकों को देखने को मिलता है l स्थानियों लोगो का कहना है कि यंहा कई साल पहले इस क्षेत्र में जंगल के बाघ दिखाई देते थे l इस कारण से इस जगह का नाम टाइगर पॉइंट पड़ा l इसके अतिरिक्त मैनपाट में घुमने के लिए बहोत से आकर्षक और अनोखी जगह भी है l

1. महादेव मुड़ा नदी

टाइगर पॉइंट पर महादेव मुड़ा नदी एक बहोत ही सुन्दर झरने का निर्माण करती है l यह जो झरना है वह साठ मीटर की उचाई से गिरती है l

2. जलजली पॉइंट मैनपाट

यह स्थान  पर्यटकों का एसा आकर्षण का केंद्र है जंहा आकर हर शैलानी बच्चो की तरह उछलने को मजबूर हो जाते है l क्योकि यंहा का जमीन बिना भूकंप की हिलती है l अगर आप मैनपाट घुमाने के लिए आते है तो कुदरत के इस नज़ारे का आनंद लेने जलजली पॉइंट में जरुर आना l

3. उल्टा पानी

मैनपाट का उलटा पानी अभी कुछ ही दिन हुआ है जो पर्यटकों के नजर में आया है l यंहा आकर पर्यटक हैरान हो जाते है  क्योकि यंहा  पर पानी का जो बहाव है वो उचाई की तरह है l और यह भी देखा गया है की साईकिल या गाड़ी का ढलान पहाड़ की ओर जाता है l विपरीत दिशा में बहाव होने के कारण इस स्थान का नाम उल्टा पानी रखा गया है l

4..जलपरी पॉइंट

मैनपाट का यह स्थान पर्यटकों को बहुत ही ज्यादा लुभान्वित करती है क्योकि यंहा प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर एक झरना है l जिसे शैलानी प्रतिवर्ष घुमने जाते है l कहा जाता है इस जगह में पहले जलपरी दिखाई दिया करती थी इसीलिए इस स्थान का नाम जलपरी है l इसे मछली नदी के नाम से भी जाना जाता है l यह जलपरी पॉइंट घने जंगल और गाँव से लगभग 15 कि.मी. की दुरी पर स्थित है l

5. मैनपाट कार्निवल

मैनपाट कार्निवल
मैनपाट कार्निवल

 

इस स्थान में प्रदेश और राष्ट्रिय स्तर पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l जंहा स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाये जाते है l यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष फरवरी माह के पहले सप्ताह में आयोजीत की जाती है l इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में मैनपाट  कार्निवल के नाम से प्ररंभा किया गया l

 

अगर आप भी मैनपाट घुमने का शौक रखते है तो आप साल के किसी भी माह में जा सकते है l बरसात और ठंड के दिनों में नजारा बहोत ही खुबसूरत लगता है l यदि आप रंगा रंग कार्यक्रम देखना चाहते है तो मैनपाट कार्निवल में जा सकते है l

एसे ही पर्यटन स्थल की जानकारी पाने के लिए हमें कमेंट करे और हमारे चैनल sujaw24.com  के सभी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे lgif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े : 

1 Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर पढ़े पूरी जानकारी

2 election in india : एक उम्मीदवार का दो जगहों से चुनाव लड़ना कितना सही देखें पूरी जानकरी

3sunita williams comeback : क्या जल्दी लौट सकती है सुनीता विलियम्स या फिर यह हो सकता है सुनीता विलियम्स की आखिरी यात्रा

4SSC MTS 2024 : देखिये एसएससी एमटीएस 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी आवेदन से लेकर एग्जाम तक सबकुछ

5telecommunication act 2023 : अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम होंगे तो आपको जेल और जुर्माना लग सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top