Amazon Job Cut : Amazon में Robots ख़त्म करेगे 5 लाख नौकरी जानिए किन लोगो की नौकरियों पर असर बढेगा
Amazon Job Cut : दुनिया की सबसे बढ़ी ईकोमर्स कंपनियों में से एक Amazon आने वाले समय में अपनी 5 लाख नौकरिया ख़त्म करने वाली है ये नौकरिया दी जाएगी रोबोट्स को इस बात को दावा अमेरिका की एक अखबार में किया गया है Amazon के बड़े बड़े गोदामों में उनके कर्मचारी सामानों को पैक कर के पार्सल तैयार करते है फिय यही पार्सल या पैकेट आपके घर तक आते है |
Amazon के गोदाम
आने वाले समय में ये सारे काम इंसान नही बल्कि रोबोट्स करेगे | इस समय अभी Amazon में 15 लाख कर्मचारी है ये अमेरिका का दूसरी सबसे बड़ी इकोमर्स कंपनी है पहले नुम्बर में वोल्मात है जिसमे करीब 21 लाख लोग काम करते है Amazon का यह अनुमान है वर्ष 2027 तक अब से 2 साल के अन्दर 1,60,000 रोबोट्स से काम करेंगे |

अब Amazon ऐसे गोदाम बना रहा है जहा पर इंसान बहुत कम दिखाई देगे और उन गोदामों में मशीने और रोबोट्स ज्यादा दिखाई देगे, ये बदलाव करने के बाद Amazon को हर पैकेट में करीब 26 रूपए की बचत होगी | अगर इंसान की जगह पर ये रोबोट सारी पैकेजिंग करने लगेगे तो हर पैकेट पर 26 रूपए की बचत होगी |
अमेरिका में Amazon
अमेरिका में Amazon हर दिन करीब 16 लाख पैकेट अपने ग्राहकों को बेचता है | हर दिन Amazon को 4 करोड़ रूपए से भी अधिक की बचत हो सकती है ये बाते पूरी दुनिया के कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी है जिन लोगो के पास अपना कोई स्किल नही है जिन्होंने कभी कंप्यूटर नही चलाया है जिनके पास लेटेस्ट टेक्नोलोग्य की जानकारी नही है |
जो लोग AI का उपयोग करना नही जानते है अब उनके लिए आने वाले समय में नौकरी के दरवाजे बंद हो सकते है आज जो Amazon ने शुरू किया है कल वही काम हर कंपनी शुरू कर देगा | आज जीस नौकरी में इंसानों की आवश्यकता नही है कल वहा पर सिर्फ रोबोट ही हो सकते है अभी के समय में जो लोग पैकिंग और डिलीवरी जैसे काम कर रहे है उन लोगो के नई स्किल सिखना जरुरी हो गया है |
रोबोट की माग
अगर ऐसा नही किया तो आने वाले समय में मशीने इंसानों की जगह ले सकती है सोचिए जब कंपनियों का मुनाफा बढेगा और गलतिया घटेगी तो कई कंपनिया इंसानों को क्यों रखेगी | इसी लिए Amazon ही नही दुनिया की हर कंपनियों में ऐसी रोबोट शुरू करने की माग बढ़ने वाली है | एक अध्ययन के अनुसार पूरी दुनिया में रोबोट्स AI और टेक्नोलोग्य के स्तेमाल से 40 करोब नौकरिया जा सकती है |
रोबोट्स का प्रभाव
इसका सबसे ज्यादा असर मैन्युफैक्चरिंग, कृषि, फुड प्रोसेसिंग और हेल्थ केयर में एक और वजह है रोबोट्स कभी बीमार नही होते है उन्हें कोई छुट्टी नही चाहिए होता है वो अपने कामो में गलतिया भी नही करते है रोबोट्स कभी डिप्रेशन में नही जाते है कभी रोबोट्स एक दुसरे से लड़ाई नही करते है और अपने दफ्तर में राजनीति भी नही करते है | अब हर एक कर्मचारी को यह सवाल पूछना होगा उनके पास ऐसा कौन स स्किल है जो एक नए रोबोट्स के पास नही है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
2. Germany model digital village : जर्मनी का डिजिटल गाँव कैसा है और यहाँ कौन कौन से सुविधा है जानिए
4. Nepal New Cabinet : सुशीला कार्की सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जानिए कौन कौन से नेता शामिल है




