sujhaw24.com

air India and Vistara 2024 : विस्तारा का अंतिम उड़न 11 नवम्बर को जानिए पूरी खबर

air India and Vistara 2024
air India and Vistara 2024

air India and Vistara 2024 | विस्तारा अंतिम उडान 11 नवम्बर को

 

air India and Vistara 2024 : विस्तारा एयरलाइन्स बहुत ही प्रतिष्ठत एयरलाइन्स है | यह भारत सहित अन्य कई देशो में अपनी सेवा प्रदान करती है | Vistara  भारत के गुडगाँव में स्थित भारतीय पूर्ण सेवा एयरलाइन्स है | विस्तारा कई अन्य देशो में भी अपनी सेवा प्रदान करती है विस्तारा एयरलाइन्स ने भारत के एयर इंडिया से नवम्बर साल 2022 में विलय की घोषणा की थी | और इसी के तहत 11 नवम्बर नवम्बर को विस्तारा एयरलाइन्स अपनी आखरी उडान संचालित करेगा | और विस्तारा ने 30 तारीख को यह घोषणा की |

और इसके बाद विस्तारा की सभी फ्लाईट भारत के एयर इंडिया द्वारा  Vistara  की सभी फ्लाईट भारत के  airindia  द्वारा संचालित किया जायेगा | और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गो के लिए बुकिंग भारत के  airindia  के द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर निर्देशित करेगी | ग्राहक 3 सितम्बर 2024 से 12 नवम्बर साल 2024 तक या उसके बाद के लिए विस्तारा से बुकिंग नही कर पायेंगे | और खबर यह आ रही है की विस्तारा 11 नवम्बर तक ग्राहकों के लिए बुकिंग जारी रखेगी |

विस्तारा का अंतिम उड़न 11 नवम्बर को जानिए पूरी खबर
विस्तारा का अंतिम उड़न 11 नवम्बर को जानिए पूरी खबर

क्या कहा विस्तारा के मुख्य अधिकारी ने

वर्तमान में  Vistara एयरलाइन्स की मुख्य अधिकारी के रूप में विनोद कन्नन जी कार्यरत है | उन्होंने कहा की हम पिछले दस सालो में अपने सभी ग्राहकों समर्थन और संरक्षण के लिए उनके तहे दिल से बहुत बहुत आभारी है | जैसे हम अपनी विकास यात्रा में लगातार बढ रहे है हम इस बार पर जोर देना चाहते है की यह विलय उन्हें अधिक बड़े बड़े और एक व्यापक नेटवर्क के साथ अधिक विकल्प प्रदान करने के बारे में है |

उन्होंने आगे कहा की  Vistara और भारतीय एयर इंडिया यह सुनश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है की यह परिवर्तन लोगो के लिए सहज और परेशानी मुक्त हो | उन्होंने आगे कहा की हम अपने अगले चरण की शानदार यात्रा के लिए तैयार है और हम एक बार फिर से   airindia  के साथ फिर से आपका स्वागत करने के लिए तत्पर रहेंगे |

इस विलय को लेकर एयर इंडिया के मुख्य अधिकारी ने क्या कहा

वर्तामम में   airindia  के मुख्य अधिकारी और डाइरेक्टर कैम्पबेल विल्सन है | भारत के एयर इंडिया के मुख्य अधिकारी और इसके निर्देशक ने इस विषय पर कहा की  airindia  और Vistara  की क्रोस फंक्शनल टीम पिछले कई महीनो से एक साथ काम कर रही है | ताकि विमान उड़ान चालक दल और ग्राउंड बेस्ट सहकर्मी और सबसे महत्वपूर्ण ढंग से हमारे मूल्यवान ग्राहकों का नये एयर इंडिया में संक्रमण यथावत सहज हो सके |

ताकि दोनों टीम एक दुसरे को अच्छे से समझ सके | संयुक्त टीम हमारे अतिथियों को एक विस्तारित नेटवर्क और अधिक उड़ान की विकल्प दोनों ही एयरलाइन्स की की सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने के लिए तत्पर है | और भारतीय दिल वाली विश्व स्तरीय वैश्विक एयरलाइन बनाने की इस अगले चरण के माध्यम से हमारे सभी ग्राहकों के समर्थन के लिए दिल से आभारी है |

सिंगापुर एयरलाइन ने यह कहा की प्रत्यक्ष निवेश के लिए भारत सरकार से अनुमति मिल गयी है | और वे भारत के टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ उनके 49 प्रतिशत स्वामित्व वाले संयुक्त उद्यम एयरलाइन विस्तार के विलय में महत्वपूर्ण बाधा दूर हो गयी है |

सिंगापुर के प्रमुख एयरलाइन ने  को घरेलु और इंटरनेशनल बाजारों में एक प्रमुख पूर्ण सेवा एयरलाइन बनाने के लिए एक दशक पुरानी विस्तार और टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को नवम्बर साल 2022 में विलय करने की घोषण की है | यह विलय पूरा हो जाने के बाद सिंगापूर की कंपनी करीब 675.42 मिलियन डॉलर तक का निवेश कर सकती है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें और हमारे सभी शोसल मिडिया प्लेटफार्म को अवश्य ज्वाइन करें ताकि हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी देश दुनिया की खबरे आप तक पहुँच सके – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

ये भी पढ़ें – 

1.binjhwar tribes Chhattisgarh : बिंझवार जनजाति के बारे में प्रमुख जानकारी देखें यहाँ

2.unified pension scheme : यूनिफाइड पेंशन स्कीम जाने क्या है इसकी पूरी जानकरी

3.happy janmashtami images : आज है कृष्ण जन्माष्टमी जाने इसके बारे में हर जानकरी

4.Gond tribes Chhattisgarh : गोंड जनजाति के बारे में पूरी जानकारी देखे

5.mann ki baat today live : मन की बात 25 अगस्त 2024 जाने पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top