sujhaw24.com

adedanya vs du plessis : अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप पढ़े पूरी खबर

adedanya vs du plessis
adedanya vs du plessis

adedanya vs du plessis | अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप 2024

 

adedanya vs du plessis : अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप एक मिश्रित मार्शल आर्ट चैम्पियनएक मिश्रित मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप है | UFC305 में शनिवार की रात अर्थात कल ऑस्ट्रेलिया के पार्थ में RAC एरिना में इस अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के लड़ाके के दुसरे से के आमने सामने थे | इस चैम्पियनशिप का शली मुकाबला तो आज रविवार को खेला जायेगा | यह मैच आज पश्चीमी ऑस्ट्रेलिया के शानदार मैदान पर खेला जायेगा | ufc 305 fight card पूरा ऑस्ट्रलिया के खिलाडियों से भरा हुआ है | अर्थात अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप 2024 में अधिकतर ऑस्ट्रलिया के खिलाडी भाग लिए है |

आज का यह मैच बहुत ही ख़ास होने वाले है क्युकी दोनों ही खिलाड़ी इस चैम्पियन शिप में पहलीबार एक दुसरे के आमने सामने है | adedanya प्रतियोगिता के पिछले साल के चैम्पियन रह चुके है | तो देखने वाली बात यह है क्या वे अपने इस खिताब को बचा पाते है |

अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप 2024 की सबसे ख़ास बात

ufc 305 fight card  में इस बार बहुत ही ख़ास है क्युकी इस बार बहुत ही ख़ास है क्युकी इस बार मिड़ेवल चैम्पियन ड्रिक्स डूप्लेसिस अपने खिताब क बचाव करने के लिए पहली बार अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के पूर्व चैम्पियन adedanya के खिलाफ उतरेंगे | adedanya इजराइल के एक मशहुर खिलाड़ी है | उन्होंने पिछले साल हुए इस चैम्पियन शिप में अपने सभी विरोधियो को हरा कर इसमें जीत हासिल कर इस चैम्पियन शिप पर अपना कब्जा जमाया था | और इस बार वे अपने इस खिताब को डिफेंड करने के लिए पहलीबार डूप्लेसिस के सामने खेलेंगे |

ड्रिक्स डूप्लेसिस और आदेश्न्या
ड्रिक्स डूप्लेसिस और आदेश्न्या

ड्रिक्स डूप्लेसिस और आदेश्न्या की जानकरी

दोनों ही खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में पहली बार एक दुसरे के आमने सामने होने वाले है | इनके बीच यह मुकाबला पश्चिम ओस्ट्रेलिया के मैदान में खेला जायेगा | इजराइल के  adedanya अपने इस चैम्पियन शिप के खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे देखेते है दोनों खिलाडियों की कुछ मत्वपूर्ण जानकरी जो इस मैच की दृष्टी से महत्वपूर्ण है –

  1. ड्रिक्स डूप्लेसिस – ये महोदय वर्तमान में अभी करीब 30 साल के है | कहा जाए तो ये अभी एक युवा खिलाड़ी है अपने विरोधी खिलाडी के तुलना | इनका हाईट 1.इनका हाईट 1.85 मीटर है | और इनका वजन 83.9 किलो ग्राम है | इनका रीच 193 सेंटीमीटर है | ये सब इस मैच में अहम् रोल अदा करने वाले है देखने वाली बात है की इसका इनको फायदा मिलाता है या नही |

2. adedanya इजराइल – वर्तमान समय में इनकी आयु 38 साल है | कहा जाए तो ये खिलाड़ी इस चैम्पियन शिप में अपने विरोधी खिलाड़ी से काफी अनुभवी है | और ये इस चम्पियाँशिप के पूर्व विजेता भी रह चुके है | इन्हें पाने अनुभव का फायदा अवश्य ही मिलेगा | इनका हाईट 1.93 मीटर और इनका वजन 83.9 किलो ग्राम जो की विपक्षी खिलाड़ी जितना ही है | इनके रिच का साइज़ करीब 203.3 सेंटीमीटर है | इससे आप अंदाजा अवश्य लगा सकते है की इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ सकता है |

ली जिन्गालियांग और कार्लोस प्रेटस के मैच का परिणाम

इस मैच में कार्लोस प्रेटस की ताकत ली जिन्गालियांग के ऊपर भारी पड़ा और और उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा |

इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करे और हमारे सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म को ज्वाइन अवश्य करें ताकि हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकरी आप तक पहुँच सके – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

ये भी पढ़ें – 

1.India vs Bangladesh Ishan Kishan Comeback : ईशान किशन की वापसी इंडिया और बाग्लादेश सीरिज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

2.Olympic Closing Ceremony : पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज अंतिम दिन देखिये पुरी जानकारी

3.Ritika Hooda Paris Olympics : रितिका हूडा पेरिस ओलम्पिक 2024 में आज अपना दावं पेश करेंगी देखे पूरी खबर

4.Peris Olympics News : नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेंडल 

5.neeraj chopra olympics medals : नीरज चोपड़ा गोल्ड से चुके लेकिन उनके माँ के बयान ने जीता लोगो का दिल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top