About Village Bharengabhatha || ग्राम भरेंगाभाठा के बारे में संपूर्ण जानकारी
About Village Bharengabhatha : यह ग्राम भरेंगाभाठा रायपुर जिले के अंतर गत आता है जो रायपुर से लगभग 25 कि.मी. की दुरी पर स्थित है | यह ग्राम मैदानी इलाके में स्थित है जहा पर मुरंम का भंडार है | यहाँ के अभी वर्तमान सरपंच का नाम श्रीमती गीता साहू है | यहाँ के लोग खेती पर मिर्भर रहते है राजधानी से लगे होने के करना बहुत से लोग रोजगार या काम करने के लिए रायपुर जाते है |
गाँव की प्रमुख बाते
- सरपंच – श्रीमती गीता साहू ( मुकेश गायकवाड )
- उप सरपंच – महेसु लाल गायकवाड
- सचिव – कन्हैया लाल कुर्रे
- पटवारी – ललित कुमार साहू
- जनसँख्या – 2300
- मतदाता – 1400
- स्कूल – 8 वी तक
- स्वास्थ केंद्र – नही
- आंगनबाड़ी की संख्या – 4 इसमें से 3 संचालित है और 1 में टिकाकरण होता है |
- बाजार – बुधवार
- मंड़ाई – मातर के बाद पहला शुक्रवार ( चंवर मंड़ाई )
- मंदिर – राम मंदिर , घासीदास ,सीतला , ठाकुर देव मंदिर आदि
- तालाब – 12
- वार्ड – 13
सरपंच द्वारा प्राप्त जानकारी
ग्राम भरेंगाभाठा के सरपंच का नाम श्रीमती गीता साहू है जो अभी वहा वर्तमान में कार्यरत है इसके कार्य काल में गाँव के काम को आगे बढ़ने पर कुछ हद तक काम किया गया है | गाव के उप सरपंच का नाम कन्हैया लाल कुर्रे है दोनों के देख रेख में गाँव काम सुचारू रूप से चल रहा है |
गाँव के सरपंच ने बताया की उनके सरपंच बनने से पहले गाँव में बहुत कम ही काम हुआ था लेकिन सरपंच श्रीमती गीता साहू के आने के बाद गाव के विकास काम में कुछ हद तक तेजी ही आया है |
सरपंच के द्वारा बताया गया प्रमुख समस्याए
ग्राम प्रमुख सरपंच से बात करने पर उन्होंने स्वयं ही बताया की गाव के लोग सुबह से लेकर देर रात तक गाँव में साराब बिक्री का काम और उसके साथ अवैध मुरुम खनने का काम भी गाँव में काफी दिनों से चल रहा है जिसको लेकर गाव के लोगो द्वारा काफी बार विरोध किया गया है कुछ मामलो में पुलिश केस भी हुआ है लेकिन कुछ दिनों के बाद पिलिस की हिरासत में कैद लोग फिर से वापस जेल से छुट कर वापस आ जाता है |
गाँव में बाजार व्यवस्था
ग्राम भरेंगाभाठा में बाजार बुधवार को होता है जिससे गाँव के लोगो को साग सब्जी के लिए गाँव से बाहर नही जाना पड़ता है | गाँव के लोगो को उनकी जरुरत के सब्जी गाँव में ही उपलब्ध हो जाती है |
इस दिन बाजार का आनंद लेने के लिए बहुत से लोग आते है इतना ही नही ग्राम भरेंगाभाठा में बाजार करने के किए दुसरे गावो से आस पास के लोग भी आते है |
गाँव के लोगो द्वारा बतायी गयी प्रमुख समस्याए
जब हमारी टीम ने गाव के लोगो से बात किया तो वहां के लोगो की प्रमुख कई सारी समस्याए जैसे –
गाँव में साफ सफाई ठीक से नही है |
गाँव में नाली की व्यवस्था नही है |
गाँव में अवैध मुरुम खनन का काम चल रहा है |
गाँव में शासन के नियमो का अनदेखा हो रहा है जिससे अभी वर्तमान में अवैध रूप से शराब बिक रहा है |
गाँव में शराब बिकने के कारण गाँव में शांति का माहोल नही है शराब बिकने के कारण गाँव के बहुत लोग परेशां रहता है |
गाँव में कुछ ही गलियों में सीसी रोड बना है जिससे बारिस के दिनों में लोगो को काफी दिकतो का सामना करना होता है |
ग्राम भरेंगा में शराब बिकने के कारण बच्चो के जीवन पर भी बहुत भूरा असर हुआ है |
गाँव के लोगो का सुझाव
ग्राम भरेंगा के लोग अपने गाँव को नसा मुक्त देखना चाहते है |
गाँव में साफ सफाई अच्छे से हो जिससे गाँव की सुदरता में बढ़ोतरी हो |
गाँव के नालियों का साफ सफाई अच्छे से रहे जिससे गाँव के पानी निकासी में आसानी हो सके |
गाँव में जो अवैध रूप से मुरुम की खोदीई हो रही है उससे जल्दी ही रोका जाए |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म sujhaw24.com को फोलो जरुर करे |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी आगे पढ़े
1.About village Bharenga Bhatha : ग्राम भरेंगा भाठा जाने इस गांव की प्रमुख समस्याओ के बारे में
2.Village Bharenga : ग्राम भरेंगा के बारे में देखिये सारी जानकारी
3.village dhondara : ग्राम ढोंडरा के बारे में देखिये अनसुनी बाते और जानकारी
4.visit to village parsulidih : ग्राम परसुलीडीह जाने यहाँ की मुख्य जानकारी
5.village lamkeni : लमकेनी गाँव के बारे में देखिये पूरी जानकारी
6.side effect of covaxin : कोवैक्सिन के दुष्प्रभाव कितना सच देखिये सारी जानकारी