yeshu tere kareeb aane se lyrics | प्रभु यीशु मसीह के आराधना गीत “यीशु तेरे करीब आने से”
yeshu tere kareeb aane se lyrics : प्रभु यीशु मसीह के “यीशु तेरे करीब आने से” गीत ने लोगो को प्रभु यीशु के प्रति उनकी भक्ति को जागृत करती है | प्रभु यीशु है ही ऐसे जो भी उनके भक्ति गीतों को सुनता है उनके भक्त बन जाते है | प्रभु यीशु का यह गीत उन्हें अपने अच्छे जीवन के लिए धन्यवाद देते है |
yeshu tere kareeb aane se lyrics : प्रभु यीशु मसीह के हिंदी आराधना गीत “यीशु तेरे करीब आने से” के बोल प्रस्तुत हैं:
यीशु तेरे करीब आने से
ज़िंदगी मेरी बदल गई।
यीशु तेरे छूने से
ज़िंदगी मेरी सँवर गई।
तूने मुझे है बचाया,
तूने मुझे सहलाया।
मैं धन्यवाद करता रहूँगा,
यीशु धन्यवाद करता रहूँगा।
धन्यवाद, धन्यवाद,
धन्यवाद, धन्यवाद।
मैं जो पापों में डूबा हुआ था,
और जो तुझसे दूर हुआ था।
तूने मुझे है छुड़ाया,
अपनी राह पर चलाया।
मैं धन्यवाद करता रहूँगा,
यीशु धन्यवाद करता रहूँगा।
धन्यवाद, धन्यवाद,
धन्यवाद, धन्यवाद।
यीशु ने ऐसा प्रेम जताया,
मुझको अपना बेटा बनाया।
अपना लहू बहाया,
जीवन नया दिलाया।
मैं धन्यवाद करता रहूँगा,
यीशु धन्यवाद करता रहूँगा।
धन्यवाद, धन्यवाद,
धन्यवाद, धन्यवाद।
आप इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए वीडियो का उपयोग कर सकते हैं:
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-