Wood Burning Art : क्या है वुड बर्निग आर्ट और यह आर्ट बस्तर के युवाओ को कैसे रोजगार दे रहा है जानिए
Wood Burning Art : बस्तर के कई जगहों में आपको यहाँ बम, बारूद और गोलियों की आवाज अक्सर सुनाई देती है इन दिनों माडल कला का यह विधा लोगो के बीच जोरो सोरो से आगे बढ़ रही है वुड बर्निग आर्ट के माध्यम से कांकेर के युवा कलाकार छायांक नेताम ने वुड बर्निग आर्ट के जरिए बहुत से विभिन्न प्रकार की आकृतियों का निर्माण कर रहा है जो इनदिनों लोगो को बहुत ही पसंद आ रहा है |
क्या होता है वुड बर्निग आर्ट जानिए ?

आपके मन या दिमाक पे यह सवाल उठ रहा होता कि वुड बर्निग आर्ट क्या है तो चलिए हम इसके बारे में विस्तार से आपको बताते है कि वुड बर्निग आर्ट क्या है यह आर्ट कला का वह रूप या माध्यम है जिसके जरिए आर्टिस्ट बिजली के करंट से लकड़ी को जलाकर कलाकृति बनाते है छायांक नेताम का कहना है कि पुरे भारत में बहुत कम या गिने चुने लोग ही इस कला के माध्यम से तस्वीरे बनाते है |
कैसे बनाया जाता है वुड बर्निग आर्ट ?
कैसे वुड बर्निग आर्ट तैयार किया जाता है बस्तर के नेताम बताते है कि एक गर्म पेन होता है जिसे हम जिसे हम पायोग्राफी पेन कहते है यह एक मशीन होता है तापमान को नियंत्रित करने के लिए, एक सोल्डर की तरह मशीन होता है इससे लकड़ी को जला कर आकृति उकेरी जाती है | सोल्डरिंग आयरन को बिजली से जोड़कर उसके माध्यम से छायांक नेताम पेंटिंग करते है जिसको वुड बर्निग आर्ट कहते है | इस पेंटिंग को देखने में यह बहुत ही आसान दिखाई देता है लेकिन इस पेंटिंग के निर्माण में रंगों की तुलना में समय बहुत अधिक लगता है बल्कि इस पेंटिंग ने निर्माण भी खतरनाक होता है |
कैसे शुरू किया इस काम को ?
वुड बर्निग आर्ट के पेंटर छायांक नेताम कहते है कि भारत में वुड बर्निग आर्ट के पेंटर बहुत कम ही लोग करते है किसी भी पेंटिंग आर्ट को सिखने के लिए सबसे पहले उसके बेसिक ड्राइंग को सीखना बहुत जरुरी होता है छायांक नेताम आगे कहते है कि बच्चपन में मै स्केचिंग करता था स्कूली शिक्षा पूरा होने के बाद मै MSC की पढाई करने लगा, लेकिन तीन महीने में ही अपनी पढाई को छोड़ कर पूरा समय मै वुड बर्निग आर्ट को देने लगा |
मै दो सालो से इस तरह के लकड़ी पर पेंटिंग बनाने का काम कर रहा हूँ इसमें से एक साल तो यह समझने में लग गया की पेंटिंग बनाने के लिए लडकी कहा से खरीदू | इस पेंटिंग के निर्माण में डूमर पेड़ की लकड़ी का उपयोग किया जाता है जिसे लकड़ी के करंट मशीन से टकरा गया है वुड बर्निग मशीन यह भारत में नही मिलता है मैंने इस मशीन को यूएस से इंपोर्ट करमगाया है उसके बाद ही मैंने इस काम को शुरू किया हूँ |
वुड बर्निग आर्ट से कैसे बनाई जाती कलाकृति ?
छायांक नेताम ने अपनी बातो में बताया कि वुड बर्निग आर्ट में लकड़ी को चयन करने और मशीन खरीदने के बाद लकड़ी पर कला बनाना बहुत कठिन काम होता है | निप मशीन के जरिए हम कला बनाते है निप मशीन सोल्डरिंग मशीन जैसे दिखाता है इस मशीन में अलग अलग तरह के निप लगे होते है जिस तरह से पेसिल में अलग अलग कलर के शेड्स करते है ठीक उसी प्रकार से इसमें भी निप होता है फिर लकड़ी के कार्बन पेपर से ट्रेसिंग करते है ताकि हूबहू लकड़ी में पेंटिंग उकेरी जाती है |
सोशल मिडिया टीम
छायांक नेताम की सोशल मिडिया टीम है जो इस कला को सोशल मिडिया में प्रमोट करती है सोशल मिडिया हैडलर त्रिभुवन नेताम ने अपनी बातो में बताया कि हम छायांक नेताम की कला से जुड़े विडिओ को बनाते है उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर post करते है जिससे लोगो के बीच यह कला लोक प्रिय हो सके |
उत्तर बस्तर के अन्य युवाओ को भी इससे जुड़ने का मौक मिला है छायांक नेताम ने के साथ काम करने वाले तरुण नुरेटी ने बताया कि मुझे भी इस कला में बहुत रुची है इस लिए हम छायांक नेताम जी के साथ काम कर रहे है वुड बर्निग आर्ट बहुत अच्छा है मै अभी स्केचिंग का काम कर रहा हूँ |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
3.RPF DG Sonali Mishra : रेलवे पुलिस फ़ोर्स की पहली महिला DG बनी सोनाली मिश्रा देखिये पूरी खबर
5.Khan Sir Interview Talk Farmer : खान सर ने अपने इंटरव्यू में किसानो के लिए क्या कुछ कहा जानिए ?