sujhaw24.com

What are AI tools : AI क्या है जानिए पूरी जानकारी

What are AI tools
What are AI tools

What are AI tools | AI टूल्स क्या है ?

What are AI tools : यह एक साफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो विशेष तरह के कार्यो को करने वह समस्याओ को सही तरीके से हल करने के लिए कृत्रिम बुध्दिमता एल्गोरिथम का प्रयोग या उसे उपयोग में करता है |

AI का पूरा नाम क्या है ? 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेस एक डिजिटल कम्पूटर रोबोट की क्षमता है जो अक्सर बुद्धिमान मानव द्वार किए जाने वाले कामो को पूरा करता है |

| AI टूल्स क्या है ?
| AI टूल्स क्या है ?

AI का शुरुआत कब हुआ या सबसे पहले किसने किया ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेस का शुरुआत सन 1950 के दशक के समय में ही हो गया था लेकिन इसके महत्व के बारे में लोग 1970 के दशक के समय में पहचान मिला | जापान में सबसे पहले इस ओर अपना कदम बढाया और 1981 में जापान ने फिफ्थ जनरेशन नामक योजना का शुरुआत किया गया |

AI को मानव ने क्यों बनाया है ?

AI का आखरी लक्ष्य ऐसे सहयोगियों का निर्माण करना है जो इटेलिजेट और इडिपेडेट रूप से कार्य कर सहायक और मानवीय श्रमिक और मेनुअल कार्य को कम करने में सहायता प्रदान कर सकते है | यह मानव के बुध्दि का नक़ल कर के मशीन सीखने का उपयोग करता है | जैसे –

सिरी , एलेक्सा, टेस्ला कार , नेट्फिक्स और अमेजन AI तकनीक जैसे डिजिटल उपकरण के कुछ अच्छा उदाहरण है |

AI के नुकसान क्या है ?

इसमें निर्णयों में भावनाओ और रचनात्मकता के प्रयोग से इसमें मानव क्षमता का अभाव है | रचनात्मकता की कमी का मतलब यह है कि AI मानव के समस्या का नए साधन नही बना सकता है किसी अत्यधिक कलामय क्षेत्र में श्रेष्ठ को प्राप्त नही कर सकता है |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेस

आप AI किस तरह सीखे सकते है ?

कंप्यूटर विज्ञानं के विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद कृत्रिम बुद्धिमत में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है इसमें डेटा साइंस , डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग में योग्यता प्राप्त कर लेने से आपको नौकरी पाने में मदद कर सकता है इसके पढाई करने से इसके संबंध में आवश्यक जानकारी मिल सकता है |

AI में कितने तरह के टूल्स होते है ?

अभी तक के लगभग 300 AI टूल्स उसके उपयोग के आधार पर उसका वर्गीकरण किया जा चूका है इसमें उसके लिक और उत्पाद विवरण को भी शामिल किया गया है |

AI से हम पैसा किस तहर कमा सकते है ?

AI के उपयोग करके हम इंटरनेट यूजर यूट्यूब विडिओ बनाने से लेकर आनलाइन कोर्स को डिजाइन करने का भी काम कर सकते है |

AI को किसने बनाय ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेस के जनक जानमैकार्थी है जिन्होंने 4 सितम्बर ,1927 से 24 अक्टूबर 2011 एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक थे |

AI कितने प्रकार के होते है ?

AI पांच तरह के होते है –

  1. मशीन लर्निंग
  2. डीप लर्निंग
  3. नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
  4. कंप्यूटर विजन
  5. एक्स प्लनेबल एआई

AI टूल्स का उपयोग क्यों करते है ?

AI टूल्स एक साफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो विशेष तरीके से कार्य को करने और समस्याओ को सही तरीके से हल करने के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमता होता है |

AI tools
AI tools

AI का महत्व क्या है ?

आर्टिफिशियल इटेलिजेस मानव के द्वार इतेलिजेस तरीके से सोचने वाला साफ्टवेयर बनाने का एक तरीका है | AI इसके बारे में अध्ययन करता है कि मानव का मस्तिष्क कैसे सोचता है किस तरीके से काम करता है |

AI से आप क्या समझते है इसका प्रयोग क्या है बताये ?

आसन शब्दों में कहे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेस का अर्थ है एक मानव द्वार बनाये गये मशीन में सोचने – समझने और निर्णय लेने कि क्षमता का विकास करना है | आर्टिफिसियल इंटेलिजेस कम्पूटर विज्ञान सभसे विकसित रूप माना जाता है इसमें एक ऐसा दिमाक इसके द्वारा बनाया जाता है जिसमे कंप्यूटर सोच , जो एक मानव के दिमाक कि तरह सोच सकते है |

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी देखे –

1.Uma Ramanan’s death : नही रही उमा रामानन

2.Big News Largest Economy In World 2075 : 25 साल में ये तीन मुस्लिम देश जो कर्ज में दुबे है वे हो जायंगे मालामाल

3.big news masturbation : हस्तमैथुन देखिये इसके फायदे और नुकसान

4.Big News Why are the Hindus of Bengal scared : बंगाल का हिन्दू डरा हुआ है क्यों ?

5.Fighter Girl of Chhattisgarh : जाने छत्तीसगढ़ की फाइटर गर्ल के बारे में

 

 

Scroll to Top