Mohanlal ने नोट शेयर कर अपनी बेटी Vismaya Mohanlal को फिल्म के लिए शुभकामनाए दी , साउथ स्टार मोहनलाल नने क्या कहा ?
‘थुडक्कम (Thudakkam)’ फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरवात करने जा रही है मलयालम फिल्म के स्टार अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) की बेटी अभिनेत्री विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) | अपने बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शुरवात करने के लिए अभिनेता मोहनलाल अपनी बेटी को शुभकामनाएं देते हुए एक नोट पोस्ट किया |
अभिनेता मोहनलाल ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) ने अपनी बेटी को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक नोट पोस्ट शेयर किया | इस पोस्ट में उन्होंने लिखा – प्रिय मायाकुट्टी, मैं प्रार्थना करता हूँ की तुम्हारी पहली फिल्म ‘थुडक्कम’ (Thudakkam)’ इतनी खूबसूरत हो की तुम्हें सिनेमा से प्यार हो जाए | फिल्म ‘थुडक्कम’ (Thudakkam)’ के डायरेक्टर और लेखन अंथनी जोसेफ है | फैन्स ने भी विस्मया को उनके फ़िल्मी दुनिया में के एक नए सफर की शुभकामनाएं दी |
Dear Mayakutty, may your “Thudakkam” be just the first step in a lifelong love affair with cinema.#Thudakkam
Written and Directed by Jude Anthany Joseph and Produced by Antony Perumbavoor, Aashirvad Cinemas#VismayaMohanlal
@antonyperumbavoor @aashirvadcine… pic.twitter.com/YZPf4zhSue
— Mohanlal (@Mohanlal) July 1, 2025
विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) क्या करती थी ?
विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) पहले से ही एक लेखक है | जिनकी ‘Grains of Stardust’ नाम की एक किताब पब्लिश हो चुका है | इसके बाद अब वे फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमाना चाहती है |
इनके अलावा उनके भाई भी एक अभिनेता है जो प्रणव मोहनलाल (Praveen Mohanlal) है | इन्होंने भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग का जोहर दिखा चुके है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.panchayat season 4 webseries : पंचायत का सीजन 4 आ गया है देखिये फ्री में
3.sitare zameen par movie link : आमिर खान की एक बेहतरीन फिल्म जो देती है एक सिख जरुर देखिये एक बार