sujhaw24.com

Village Tarighat : ग्राम तर्रीघाट के बारे में पूरी जानकरी

ग्राम तर्रीघाट
ग्राम तर्रीघाट

Village Tarighat : ग्राम तर्रीघाट

 

छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले का एक महत्वपूर्ण गाँव है | यह गाँव पुरातात्विक दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस गाँव में खुदाई के दौरान कई सारे राजा महाराजाओं के ज़माने के औजार आदि मिले है | यह गाँव छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख नदियों में से के खारुन नदी के किनारे पर बसा हुआ है | जन हमारी टीम ने इस गाँव का सर्वे किया तो यह गाँव अच्छा खासा विकशित और शिक्षित दिखाई दिया | इस गाँव में लोगो को सभी प्रकार कि मूलभूल आवश्क चीज़े मिल जाती है |

ग्राम तर्रीघाट कि सामान्य जानकरी

 

ग्राम तर्रीघाट छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख जिले दुर्ग जिले का एक गाँव है | यह गाँव दुर्ग जिले से करीब 38 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है | यह गाँव खारुन नदी के किनारे पर स्थित है | यह गाँव पुरातात्विक दृष्टि सर भी बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह गाँव दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के अंतर्गत आता है | इस गाँव कि कुछ सामान्य जानकरिया इस प्रकार है –

  • ग्राम तर्रीघाट के सरपंच का नाम – ग्राम तर्रीघाट के वर्तमान सरपंच का नाम श्रीमान अशोक कुमार साहू जी है | कहा जा सकता है कि ग्राम तर्रीघाट के सरपंच पद का भार एक युवा संभाल रहा है |
  • ग्राम तर्रीघाट के उप-सरपंच जी का नाम – इस गाँव के वर्तमान उप – सरपंच जी का नाम श्रीमाती नंदनी गोस्वामी जी है | ग्राम तर्रीघाट में एक महिला ने यह पद संभाला है |
  • गाँव के सचिव जी का नाम – ग्राम तर्रीघाट के सचिव जी का नाम श्रीमान ज्ञानचंद्र जी है |
  • ग्राम तर्रीघाट में मंड़ाई हर साल 31 जनवरी को होता है |
  • ग्राम तर्रीघाट कुल वार्ड कि संख्या 20 है अर्थात कहा जा सकता है यह बहुत ही बड़ा गाँव है |
  • इस गाँव में आंगनबाड़ी कि संख्या 4 है |
  • विधायक जी का नाम – यह गाँव पाटन विधानसभा के अंतर्गत आता है , और इस गाँव के वर्तमान विधायक जी का नाम माननीय भूपेश बघेल जी है , जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी रह चुके है |

ग्राम तर्रीघाट बाजार व्यवस्था

 

Village Tarighat  : छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा का एक गाँव है | यह गाँव पुरातात्विक महत्व का गाँव है | इस गाँव में कुछ प्राचीन सामाग्रिया में मिली है | यहाँ से प्राप्त सामग्रियों को रायपुर में स्थित गुरु घासीदास संग्रहालय में रखा है | जब हमारी टीम ने ग्राम तर्रीघाट के निवासीयो से बाजार व्यवस्था कि जानकरी ली तो उन्होने बताया कि गाँव में सप्ताह में 2 दिन बाजार होता है | पहला बाजार गुरूवार के दिन और दूसरा बाजार रविवार के होता है | जहा से लोगो को सभी प्रकार के सब्जिया मिल जाती है |

ग्राम तर्रीघाट में स्कूल व्यवस्था

 

यह गाँव पुरातात्विक महत्व का गाँव है | यह गाँव छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख नदी खारुन नदी के कीनारे पर स्थित है | इस गाँव में लगभग सभी प्रकार कि मुलभुत सुविधाए उपलब्ध है | जब हमारी sujhaw24 कि टीम ने गाँव के स्कूल के बारे में पूछ तो उन्होंने बताया कि गाँव में वर्तमान में 12वी तक स्कूल है | उन्होंने बताया कि नवनिर्मित 11वी और 12वी में कुछ शिक्षको कि कमी है | जिसके लिए लगातार प्रशासन से मांग कि जा रही है |

 

ग्राम तर्रीघाट में कुल वार्डो कि संख्या

 

इस गाँव के वर्तमान सरपंच जी का नाम श्रीमान अशोक कुमार जी है जिनसे हमने जानकरी ली तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस गाने में कुल 20 वार्ड है | इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाँव एक बड़ा गाँव है | इस गाँव में साल में दो बार फासले उगाई जाती है | इस गाँव के लगभग सभी लोग साल में दो बार धान कि फसल उगाते है , जिससे उन्हें अच्छा फायदा भी होता है  |

ग्राम तर्रीघाट के मंदिर

 

Village Tarighat, तरीघाट के मंदिर
तरीघाट के मंदिर

 

Tarighat एक पुरातात्विक महत्व का गाँव है | यह गाँव दुर्ग जिले का गाँव है | यहाँ के लोग संपन्न किसान है | यहाँ पर कई मंदिरे भी है जो लोगो के आस्था का केंद्र है | इस गाँव में गुरु घासीदास जी का मंदिर , सद साईं महाराज जी का मंदिर , मां अंगार मोती मंदिर , महामाया मंदिर जो कि यहाँ के पुरातात्विक स्थल के पास ही स्थित है | यहाँ पर महादेव जी का मंदिर , ठाकुर जी का मंदिर भी स्थित है | जो यहाँ के लोगो का के प्रमुख आस्था का केंद्र है |

गाँव कि प्रमुख मुलभुत सुविधायें

 

यह गाँव दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के अंतर्गत आता है | यह गाँव खारुन नदी के किनारे में स्थित है | इस गाँव के वर्तमान सरपंच का नाम श्रीमान अशोक कुमार जी है | इस गाँव में लगभग सभी प्रकार कि मुलभुत सुविधाए उपलब्ध है जैसे ग्रामीण बैंक सेवा केंद्र , नास्ता होटल , स्कूल , नलजल सुविधा , स्टॉप डेम , किराने कि दूकान , चॉइस सेंटर , मोबाइल रिपेरिंग दूकान , मोटर साइकल स्टोर आदि |

इसी तरह कि जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाइट को और यूट्यूब चैनल को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :- 

1.Thakurain Tola Shiv Mandir : ग्राम ठकुराइन टोला का प्रसिद्ध शिव मंदिर

 2.Gram Thakuraain Tola || ग्राम ठकुराइन टोला

3.about village khatti : ग्राम खट्टी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखे

4.about village parsada : ग्राम परसदा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी

5.village bhatgaon : ग्राम भटगांव के बारे में देखिये सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top