Vijay Deverakonda की फिल्म ‘Kingdom’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, नया पोस्टर देख फैन्स हुए दीवाने
Vijay Deverakonda Kingdom Trailer Release : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘Kingdom’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में विजय ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।
‘Kingdom’ विजय देवरकोंडा की उन फिल्मों में से एक है, जो दर्शकों को एक दमदार कहानी और दमदार एक्शन से जुड़ा अनुभव देने वाली है। इस फिल्म को लेकर सिर्फ तेलुगु ही नहीं, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
Kingdom Trailer की रिलीज डेट
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने की 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगा। ट्रेलर की अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगी है।
फिल्म ‘Kingdom’ की कहानी क्या है ?
हालांकि अभी फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक योद्धा राजा की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म राजनीति, युद्ध, प्रेम और देशभक्ति देखने को मिल सकती है | फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा के फैन्स में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है |
फिल्म की स्टारकास्ट
‘Kingdom’ में विजय देवरकोंडा के अलावा कुछ और बड़े नाम भी जुड़ चुके हैं:
- रश्मिका मंदाना – लीड फीमेल रोल में
- जगपति बाबू – मुख्य खलनायक की भूमिका में
- सत्यराज – एक योद्धा गुरु की भूमिका
इस फिल्म में हमें एक बार फिर से रश्मिका और विजय देवरकोंडा की जोड़ी देखने को मिलने वाली है |
फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं नाग अश्विन, जो पहले भी ‘महानती’ और ‘प्रभास स्टारर Project K’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं। फिल्म को Vyjayanthi Movies प्रोडक्शन हाउस बना रहा है, जो साउथ की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर Kingdom का ट्रेंड
जैसे ही विजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, वैसे ही #KingdomTrailer और #VijayDeverakonda सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखाया। और फैन्स इस इस पर कमेंट्स कर’ रहे है जैसे –
- “Finally, Vijay in a royal avatar! Can’t wait!”
- “Kingdom trailer is going to break records.”
- “Pan-India blockbuster loading!”
Vijay Deverakonda की पिछली फिल्म
विजय की पिछली फिल्में जैसे ‘Liger’ और ‘Dear Comrade’ बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यूज़ पाने के बावजूद ट्रेंड में रहीं। लेकिन ‘Kingdom’ उनके करियर की सबसे बड़ी और हाई बजट फिल्म मानी जा रही है।
फिल्म ‘Kingdom’ Pan-India रिलीज
इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यानी पूरे भारत के दर्शक इसे अपनी भाषा में देख पाएंगे।
ऐसे ही जानकारी के लिए sujhaw24.com के वेबसाइट कर हर दिन विजित करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Ballerina Hollywood Movie link : लेडी जॉन विक के नाम से हॉलीवुड में आई बैलेरिना मूवी देखिये फ्री में
2.saiyaara movie link : देखिये रोमांटिक और ड्रामा से भरी नयी फिल्म सैयारा को फ्री में कैसे डाउनलोड करे