Vice president election date : उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव की तारीख हुई घोषित 9 सितम्बर को होगा चुनाव जगदीप धनकड़ ने दिया था इस्तीफा क्या है चुनाव की पूरी प्रक्रिया देखे
India News : भारत में हाल ही में उपराष्ट्रपति (India Vice president News ) को लेकर खूब चर्चाएँ हो रही है और यह वाजिब भी है , क्योंकि कुछ दिन पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Vice president ) ने इस्तीफा दिया था | अभी संसद में मानसून सत्र चल रहा है और बिच सत्र में जगदीप धनकड़ के इस्तीफे से सनसनी फ़ैल गयी जिस वजह से उनके इस्तीफे को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे |
Vice president election date : अब नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव की तारीखे घोषित कर दी गयी है | यह चुनाव (Vice president election date Announce) 9 सितम्बर 2025 को होगा |इसका (Vice president election 2025) नोटिफिकेशन 7 अगस्त को जारी किया जायेगा | इसके लिए नामांकन 21 अगस्त तक भरा जायेगा | जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपना इस्तीफा दिया था | और अगले दिन राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था |

उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया : Vice president election process
1.निर्वाचक मंडल का गठन होता है :- उपराष्ट्रपति (Vice president election) का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा होता है | जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और नामित सदस्य शामिल होते हैं और अपना मत देते है |
२.चुनाव की अधिसूचना जारी होती है :- निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना में नामांकन, मतदान और परिणाम की तारीखें घोषित की जाती है |
3.नामांकन के लिए उम्मीदवार को कम से कम 20 सांसदों द्वारा प्रस्तावक और 20 सांसदों द्वारा समर्थक के रूप में हस्ताक्षर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना पड़ता है |
4.मतदान की प्रक्रिया शुर होती है :- हर सांसद मतपत्र पर प्रत्याशियों को प्राथमिकता के क्रम में (1, 2, 3…) अंकित करते है |
5.मतों की गिनती और परिणाम घोषित की जाती है :- जीत के लिए कुल वैध मतों का साधारण बहुमत (50% से अधिक) प्राप्त करना होता है | रिटर्निंग ऑफिसर इस चुनाव के नतीजे जारी करते हैं।
संसद में NDA का पलड़ा भारी
1.लोकसभा में कुल 542 सदस्यों में से NDA की बात करे तो उनके पास 293 और I.N.D.I.A. गठबंधन के पास 234 सदस्य है |
२.राज्यसभा में 240 सदस्यों में से NDA के करीब 130 और I.N.D.I.A. गठबंधन के 79 सांसद समर्थन में है |
3.कुल मिलाकर NDA के पास 423 सांसद है | वहीँ INDIA ब्लॉक के पास 313 सांसदों का समर्थन है | शेष सदस्य किसी भी दल में शामिल नहीं है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-