US-India Trade Deal पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आया पहला बयान, कहा “शानदार समझौते के पक्ष में हम भी है”
Finance Minister Nirmala Sitharaman On US-India Trade Deal : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर एक बड़ी खबर है | भारत – अमेरिका के बीच ट्रेड डील में सहमति बन गई है | भारत-अमेरिका के इस व्यापार समझौते का ऐलान 8 जुलाई को किया जा सकता है | भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पहला बयान मोदी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है | यूएस-इंडिया ट्रेड डील पर भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बयान जारी करते हुए मोदी सरकार का रुख साफ कर दिया गया है | भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की भारत अमेरिका से एक अच्छा समझौता करना चाहेगा , लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी है |
भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा ?
Nirmala Sitharaman का कहना है की भारत में टैरिफ की जो दर निर्धारित है सभी संसद की अनुमति के बाद ही घोषणा की जाती है | जो को WTO के निर्धारित सीमा से काफी कम है | इस लिए भारत को टैरिफ किंग कहना अनुचित है |
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर को लेकर भी बात कही | उन्होंने कहा की एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए सीमाएँ अभी निश्चित हो जिन पर विचार करना बहुत ज़रुरी है | Donald Trump के बारे में कहते हुए उन्होंने इन्टरव्यू में पूछे गए US-India Trade Deal पर जवाब दिया की क्यों नहीं ” हाँ उनसे हम एक बेहतर शानदार समझौता करना चाहेंगे ” |
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर सहमति
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐलान किया भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर सभी चीज 8 जुलाई को साफ़ हो जायेगा | जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब देते हुए अपनी यह बात कही थी | ऐसा कहा जा रहा है की Trump कहने के मुताबिक हो सकता है, India-US के व्यापार समझौते के बीच आने वाले सभी रुकावटों को दूर किया जाए |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.Iran Israel War : ईरान में शहीदों की विदाई जान कर आपके भी आखे नम हो जाएगी |
3.Donald Trump VS Elon Musk : एलोन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्पकी बीच बढ़ा विवाद