Udaipur Cobra Snake : उदयपुर के होटल के एक गार्डन में कोबरा सांपो का झुंड, एक साथ निकले 18 बच्चो और एक बड़ा सांप जिको देख कर लोग हुए हैरान
Udaipur Cobra Snake : उदयपुर के सेवाश्रम इलाके के एक होटल में अचानक कोबरा सांपो(Cobra Snake) का झुंड दिखाई देने लगा | होटल के गार्डन में जहा पर कबाड़ रखाया हुआ था वही पर एक साथ 18 छोटे कोबरा और एक बड़ा कोबरा सांप निकला | वाइल्डलाइफ टीम ने सभी सांपो को रेस्क्यू कर के एक साथ जंगल में छोड़ा, यह घटना ने होटल स्टाफ और आसपास के सभी लोगो के मन में दहशत फैला दिया |
उदयपुर के सेवाश्रम क्षेत्र
उदयपुर के सेवाश्रम क्षेत्र में स्थित एक होटल से कोरबा सांपो(Cobra Snake) झुंड निकलने से एक चौकाने वाला मामला लोगो के बीच सामने आया है | होटल के गार्डन में रखे कबाड़ सामानों के पीछे एक साथ कुल 18 कोबरा सांपो के बच्चे और एक बड़ा कोबरा(Cobra Snake) निकलने से हडकंम मच गया है | यह सभी सापो को कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे है |

होटल स्टाफ ने जब गार्डन की सफाई शुरू की तो कबाड़ के पास उन्हें कुछ हलचल दिखाई दी पास गौर से जाकर देखने पर उन्होंने कोरबा सांपो के बच्चो को रेगते हुए देखा और तुरंत ही होटल के स्टाफ द्वारा वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचना दिया | सुचना के तुरंत बाद डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-