Today Bank Holiday Or Not : आज बैंक खुले हैं या बंद? जानिए आज का बैंक हॉलिडे अपडेट
Today Bank Holiday Or Not : आज क्या बैंक खुले हैं या बंद ? यह सवाल हर आम नागरिक के दिमाग में तब आता है जब उसे बैंक में कोई जरूरी काम हो — चाहे वो पैसा निकालना हो, चेक क्लियर कराना हो, लोन का कागज जमा करना हो या कोई अन्य सरकारी लेन-देन। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आज बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) है या नहीं।
आज शनिवार है, क्या बैंक खुले रहेंगे?
Bank Holiday Today : आज शनिवार है, तो यह जानना जरूरी है कि यह महीने का कौन-सा शनिवार है, क्योंकि बैंक हर शनिवार को बंद नहीं होते। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के अनुसार :-
- हर महीने का पहला और तीसरा शनिवार – बैंक खुले रहते हैं |
- हर महीने का दूसरा और चौथा शनिवार – बैंक बंद रहते हैं |
- पांचवां शनिवार – यदि कोई हो, तो बैंक खुले रहते हैं |
यानी, अगर आज दूसरा या चौथा शनिवार है, तो बैंक बंद रहेंगे।
अगर आज पहला, तीसरा या पांचवां शनिवार है, तो बैंक खुले रहेंगे।
क्या आज कोई स्पेशल बैंक हॉलीडे है ?
Is It Bank Holiday Today : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और अन्य बैंक शाखाओं की ओर से जारी की गई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 19 जुलाई 2025 को किसी भी राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर कोई बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि देश भर में अधिकतर बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, सिवाय उन जगहों के जहाँ कोई स्थानीय त्योहार या क्षेत्रीय हॉलिडे हो।
रविवार को क्या होगा ?
कल यानी 20 जुलाई, रविवार को बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे क्योंकि रविवार पूरे भारत में बैंक अवकाश होता है। हाँ हर रविवार को बैंक बंद रहता है यह एक शासकीय अवकाश है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिये हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |