लौट सकती है sunita williams
भारतीय मूल की अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जो आज अन्तरिक्ष में फास गई है क्या वे बहुत जल्द अन्तरिक्ष से धरती में लौटने वाली है या फिर अन्तरिक्ष में ही फस कर रह जाएगी | अब कुछ दिन का ही फ्यूल बचा हुआ है यान में जल्दी ही नासको कुछ करना होगा ताकि सुनीता विलियम्स और उनके संथी बुच विल्मोर जल्दी ही पृथ्वी पर वापस लौट आये | लेकिन क्या नासा के लोगो को पहले से ही पता था की स्पेसक्राफ्ट में पहले से ही कुछ गड़बड़ी है |
इसके आलावा दो या तीन बार स्पेस वाक् को भी रोका गया है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है की उनके स्पेस शूट में भी कुछ गड़बड़ी है जिसकी वजह से दूसरी बार स्पेस वाक् को रोका गया है | कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बहुत ही मुश्किल का समय है उनके लिए | एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट का हीलियम लिक हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट के लांच से पहले ही नासा तथा बोईंग प्रबंधको को इसके बारे में पता था लेकिन उन्होंने इसे मामूली गड़बड़ी समझ ध्यान नहीं दिया गया था जो की आज एक बड़ी दुर्घटना का कारण बान सकता है |
नासा के स्पेस शूट में खराबी
नासा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है पहले स्पेसक्राफ्ट में दिक्कत और अब स्पेस शूट में 24 जून को नासा को स्पेस शूट के खराबी के बारे में पता चला जिसकी वजह से स्पेस वाक को रोक दिया गया था | ट्रेसी कैल्डवेल डायसन तथा माइक बैरेट स्पेसक्राफ्ट से बाहर जाने वाले थे लेकिन ट्रेसी कैल्डवेल डायसन के स्पेस शूट में खराबी आ गया था जिसकी वजह से स्पेस वाक को रद्द कर दिया गया था | स्पेस शूट में सर्विसिंग तथा पानी के रिसाव की वजह से ऐसा करना पड़ा था | नासा के लिए यह एक और निरासा का कारण बन गया है |
क्या वापस आ पाएंगे सुनीता विलियम्स
भर्ती मूल के अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जो अन्तरिक्ष में गई है उनके वापसी के बारे में अभी तक नासा द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है | बल्कि उन्के वापसी के समय को बार बार टाला जा रहा है | इससे नासा की एक और लापरवाही सामने आया है | अब हमारे पास इंतजार करने के आलावा और कोई रास्ता नहीं है जब तक नासा द्वारा इस पर कोई बयान नहीं दिया जाता उनके वापसी का तब तक के लिए अभी उनके वापसी को टाल दिया गया है |
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :-sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
2.About Us Google : गूगल के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ कर्जे पर हुआ था गूगल की स्थापना
3.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत
4.Pakistan kya hota hai IAS and IPS : भारत की तरह क्या पाकिस्तान में भी होते है IAS और IPS