SSC Protest 2025 : एसएससी की ख़राब व्यवस्था और परीक्षा में गड़बड़ी और लेट जोइनिंग के खिलाफ शिक्षको का दिल्ली में हल्ला बोल अब होगा महाआन्दोलन
Protest Against SSC : एसएससी (SSC) की ख़राब व्यवस्था और गड़बड़ी को लेकर शिक्षको ने आन्दोलन की शुरुआत कर दी है | 31 जुलाई को सभी शिक्षको ने दिल्ली का घेराव किया | सभी शिक्षक DOPT गए लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया और आगे बढ़ने नहीं दिया | इस दौरान हमें पुलिस की बद्तमीजी भी देखने को मिली |
Protest Against Corrupt Education system
SSC Protest 2025 : यूट्यूब में कई विडियो आपको देखने को मिल जायेंगे | यह प्रोटेस्ट उन शिक्षको का नहीं बल्कि उन करोडो छात्रो का है जो मेहनत करके एक नौकरी के लिए परीक्षा देता है अरु अगर वाही परीक्षा ठीक से न हो , गड़बड़ी हो,पपेर लीक हो जाये, सेंटर ही न मिले, जोइनिंग ही न मिले तो वो बेचारा जो खून-पसीना एक करके इतनी मेहनत करता है वह कहाँ जायेगा |
बच्चो की आवाज हमारे शिक्षक
SSC Protest 2025 News : इसीलिए शिक्षको ने सबसे पहले हमारी आवाज बनकर इस सिस्टम को लेकर विरोध किया | और नतीजा क्या रहा आप विडियो में देख ही सकते है | लेकिन क्या यह सही है ? जिस प्रकार एक शिक्षक बच्चो को ज्ञान देकर एक नौकरी के लिए काबिल बनाता है वहीँ शिक्षक आज सड़क पर उतरे है | यह इस देश के लिए शर्म की बात है और नेताओ को कोई मतलब नहीं बस उन्हें अपने वोट से मतलब इसलिए युवाओ को नहीं सुन रहे |

हाल के कुछ सालो में हमने देखा है की कई विभागों से वैकेंसी नहीं निकाली जा रही , निकाली जा रही है तो कब होगा इसका अता न पता रहता है | यह सिर्फ एसएससी के खिलाफ विरोध नहीं था बल्कि इसके साथ-साथ सभी के लिए यह विरोध जताया गया है | रेलवे में भी आपको गड़बड़ी देखने को मिल जाएगी |
SSC Protest Reason
SSC Protest : एसएससी ने अपनी हदे पर कर दी है | बच्चो पर हाथ उठा रहे है, शिक्षको से बदसलूकी क जा रही है | यह कब तक चलेगा | शिक्षक जो शांति से DOPT से मिलने गए थे उनकी सुनी नहीं गयी | सभी शिक्षको को बस में भरकर घंटो घुमाते रहे और थाने में ले जाकर बैठा दिए | क्या गलती है उनकी ? कुछ नहीं लेकिन ये भ्रष्ट सिस्टम कहाँ सुधरने वाला है |

ज्यादा कुछ नहीं बस परीक्षा सही से हो , व्यवस्था सही से हो, गड़बड़ी न हो , सेंटर सही से दिया जाये, PC ,माउस, किबोर्ड सही से चले जैसे सही मांगे है लेकिन इसको अनदेखा किया जा रहा है | सबसे ख़राब स्थिति अभी ये है की अभी हर माह कई परीक्षाएं होनी है और इस बिच टेंडर एसएससी ने TCS से हटाकर Eduquity को दे दिए | जो की पहले से ही भ्रष्ट संस्था है| ऐसे में क्या होगा इन युवाओ के भविष्य का |
अभी सबसे ज्यादा बच्चे चिंतित है | उनके करियर का क्या होगा? अगर ऐसे ही परीक्षा आयोजित होती रही तो सिस्टम कभी नहीं बदलेगा और न ही परीक्षा पारदर्शी होगा | आपको बताने को बहुत कुछ है लेकिन आप विडियो में सभी शिक्षको के साथ क्या -क्या हुआ यह देखकर आप अंदाजा लगा सकते है |
युवाओ में आक्रोश
Protest Against ssc : अगर अब हमारी नहीं सुनी गयी तो और भी बड़ा महान्दोलन होगा | लेकिन इस बार न ही शिक्षक झुकेंगे और न ही बच्चे , युवा इस बस सब एक साथ है इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ | आप भी जरुर आगे आयें क्योंकि यह सिर्फ एक की लड़ाई नहीं यह आपके हक़ की भी बात है |
SSC Exam Controversy 2025
भारत के लाखो युवा जिस नौकरी के लिए दिन रात एक कर देते है , अपने सपने के लिए सबकुछ छोड़ देता है , वो त्याग कर देता है जिसे जवानी में जिया जाता है | लेकिन अगर वाही नौकरी में धांधली हो,गड़बड़ी हो , अव्यवस्था हो, नौकरी न मिले, रिजल्ट लेट से दिया जाये, परीक्षा बार-बार कैंसिल किया जाये, पेपर लीक हो जाये तो वह बेचारा युवा क्या करेगा ?
Education News : कहाँ जायेगा वह एक छोटी से नौकरी के लिए वह अपना सबकुछ देता है | पैसा न होते हुए भी अपनी मेहनत से पढाई करता है | उसके बाद जब परीक्षा आती है तब जब एडमिट कार्ड जारी होता है तो उसे सेंटर दिया है 300-400 km दूर | अब वह युवा क्या करेगा ? इसी आस में की मेरा हो जायेगा वह हजारो रुपये देकर परीक्षा देने जाता है ,लेकिन पता चलता है परीक्षा कैंसिल हो गयी तो क्या बीतती होगी उसपे |
SSC Exam Controversy : एसएससी परीक्षा का विरोध
यह सब बातें उन अभ्यर्थियों की है जो इतनी मेहनत करके परीक्षा दीलाने जाता है और उसके साथ ऐसा हो जाता है | हाल ही में यही सब एसएससी (SSC) Staff selection commission लाखो बच्चो के साथ कर रहा है | इसके खिलाफ बहुत से शिकायते अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है |
Protest against SSC : एसएससी के खिलाफ विरोध
एसएससी (SSC) के खिलाफ आवाज यह पहली बार नहीं है | पिछले वर्ष ही 2024 में भी जब एसएससी के रिजल्ट, पैटर्न, सवाल,नॉर्मलाइजेशन आदि को लेकर जमकर विरोध किया गया था | इससे आप वाकिफ जरुर होंगे | उस समय भी बहुत से शिक्षको ने बच्चो का साथ देते हुए आवाज उठाई और एसएससी झुकी भी और उसने TCS को बदलकर Eduquity को परीक्षा टेंडर दिया |
लेकिन क्या हुआ ? क्या सबकुछ ठीक हो गया ? नहीं बल्कि उल्टा सबकुछ बिगड़ गया | एसएससी का 2025 (SSC Exam 2025 ) का हाल ही में इस वर्ष का पहला एग्जाम एसएससी सिलेक्शन पोस्ट का था | इसको लेकर हाल ही में खूब बवाल हुआ और चल रहा है | Eduquity जो परीक्षा कंडक्ट करा रही है ,इसके प्रति जो इसकी व्यवस्था है, उसको लेकर पुरे देशभर के लाखो युवा परेशान है |

SSC Exam 2025 Controversy News : इसको लेकर हाल ही बहुत सी शिकायते बच्चो द्वारा बताया गया | जिनमे कहा गया है की सबसे बड़ी इनकी खामी यह है की जो परीक्षा सेंटर है उसे 300 -400 km दूर दे रहे है | सेंटर ऐसे जगह में है जहाँ किसी का अता-न-पता | शोर-शराबे वाले ,जंगल आदि इलाको में सेंटर दिए जा रहे |
इसको सभी के साथ शेयर जरुर करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-