sujhaw24.com

SSC MTS 2024 : देखिये एसएससी एमटीएस 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी आवेदन से लेकर एग्जाम तक सबकुछ

ssc mts 2024, ssc mts, about ssc mts, ssc mts 2024 notification
ssc mts 2024

SSC MTS 2024 : एसएससी एमटीएस 2024 

ssc (staff selection commission ) ने mts और हवलदार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है| जो लोग आवेदन करना चाहते है वो ssc की official वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है| SSC MTS 2024 के जरिये हवलदार, चपरासी, चौकीदार, सफाईवाला और माली आदि जैसे पदों पर भर्ती होगी|

SSC MTS 2024
SSC MTS 2024

 

ssc mts 2024 vacancies : पदों की जानकारी

. mts – 4887 पद
. हवलदार – 3439 पद
. कुल पदों की संख्या – 8326

age limit : आयु सीमा

. न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
. अधिकतम उम्र – 27 वर्ष
. आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए उम्र सीमा में छुट

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास होना आवश्यक है|

salary : सैलरी

18000 रुपये से लेकर 22000 रुपये प्रत्येक माह

भर्ती की प्रक्रिया : selection process

. लिखित परीक्षा
. physical efficiency test

application fees : आवेदन शुल्क

. SC/ST/PWD/ women – निःशुल्क (कोई फीस नहीं )
. general/OBC – 100 रुपये

ssc mts application process : आवेदन प्रक्रिया
ssc mts application process, ssc mts 2024 notification
ssc mts application process

 

. सबसे पहले ssc की official वेबसाइट पर जाना है|
. उसके बाद registration number और password के साथ लॉग इन करना है|
. अगर अपने पहले से OTR registration माहि किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना है|
. लॉग इन करने के पश्चात apply online बटन पर क्लिक करना है|
. फिर आवेदन में अपना फोटो और हस्ताक्षर जिस साइज़ में माँगा गया है उसी साइज़ में अपलोड करना है|
. उसके बाद अगर आप जनरल और OBC वाले है तो फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है|

ऐसे ही अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओ के बारे में जानने और आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए और नयी जानकारी देखने के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.telecommunication act 2023 : अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम होंगे तो आपको जेल और जुर्माना लग सकता है 

2.ssc cgl 2024 : देखिये एसएससी सीजीएल 2024  में कितने पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी

3.about twelve jyotirlinga : जानिए महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में सारी जानकारी

4.side effect of beauty products : देखिये ब्यूटी प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव क्या क्या मिला रहता है जिससे आपको खतरा हो सकता है

5.adulteration in milk : दूध में मिलावट देखिये कहीं आप भी जो दूध बाजार से खरीदकर पीते है उसमे क्या क्या मिला रहता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top