SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 : दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती , 12 वीं पास योग्यता , वेतन 70 हजार तक दिया जायेगा जल्द करे आवेदन
SSC Vacancy 2025 : एसएससी (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025) के पदों पर भर्ती निकाली है | पदों की संख्या 7565 है | इसका आवेदन आप एसएससी (SSC Recruitment 2025 ) की ऑफिसियल साईट(ssc.gov.in) में जाकर कर सकते है |इसकी (Delhi Police Constable Vacancy 2025 ) योग्यता सिर्फ 12 वीं पास है | आवेदन २२ सितम्बर से शुरू हो चूका है जिसकी अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 है |

शैक्षणिक योग्यता
1.इसके(SSC Delhi Police Constable Vacancy) लिए योग्यता केवल 12वीं पास है |
२.दिल्ली पुलिस मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर कार्यरत या रिटायर्ड/दिवंगत स्टाफ के बच्चे 11वीं पास होने पर भी आवेदन कर पाएंगे |
शारीरिक योग्यता
Delhi Police Constable vacancy 2025 : पुरुषो के लिए :-
1.ऊंचाई :- 170 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट)
२.सीना :- 81-85 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट)
3.दौड़:- 1600 मीटर 6 मिनट में पूरी करनी होगी
4.लम्बी कूद :- 14 फीट
5.ऊँची कूद :- 3 फीट 9 इंच
महिलाओ के लिए :-
1.ऊंचाई :- 157 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट)
२.दौड़:- 1600 मीटर 8 मिनट में पूरी करनी होगी
3.लम्बी कूद :- 10 फीट
4.ऊँची कूद :- 3 फीट
वेतन
इसके (SSC Delhi Police Constable ) लिए आपको पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा |
आयु सीमा
1.न्यूनतम : 18 साल
२.अधिकतम : 25 साल
3.एससी/ एसटी : 5 साल की छूट
4.ओबीसी : 3 साल की छूट
चयन प्रक्रिया
1.लिखित परीक्षा उसके बाद
२.फिजिकल (PET/PMT) होगा
3.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा
4.मेडिकल एग्जाम होगा
आवेदन फीस
1.सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वालो को 100 रुपए लगेंगे |
२.एससी, एसटी, महिलाओ के लिए नि:शुल्क है |
एग्जाम पैटर्न
1.सीबीटी एग्जाम में एक -एक अंक के 100 एमसीक्यू टाइप प्रश्न दिए जायेंगे |
२.हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट दिया जायेगा |
आवेदन प्रक्रिया
1.ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें |
२.पहले से रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले रजिस्टर करें |
3.अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड जनरेट करे |
4.फिर लॉग-इन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे |
5.अब Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025 का लिंक होगा उस पर क्लिक करे |
6.मांगी गई जानकारी अच्छे से सावधानी पूर्वक भरे |
7.सिग्नेचर और अपना लाइव फोटो अपलोड करे |
8.कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करे | उसके बाद उस फॉर्म को प्रिंट करा ले या पीडीऍफ़ फॉर्म में सेव कर ले |
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
2.myAadhaar पोर्टल से आधार वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड 2025
3.myAadhaar Portal पर लेटेस्ट अपडेट 2025 – नए फीचर्स की पूरी जानकारी
4.myAadhaar से आधार का Address Change कैसे करें ? (Step by Step Guide 2025)