SRH Win IPL 2025 Possible | सन राइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025
SRH Win IPL 2025 Possible : कुछ ही दिनों में पुरे भारत में एक बार फिर से क्रिकेट का नशा चढ़ने वाला है आक से 3 दिनों बाद भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है और ओ है आईपीएल | साल 2025 में आईपीएल की शुरुआत 22 मैच को होने वाला है पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरने वाली है | इस हैदराबाद को टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने वाली है |
SRH Captain 2025 : पिछले साल भी सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस की कप्तानी में खेली थी और भले ही वे उस सीजन IPL 2024 की ट्राफी नही जीत सकी थी लेकिन टीम ने अपने बहुत ही शानदार प्रदर्शन से अपने फैन्स का खूब मोरंजन किया था | सनराइजर्स हैदराबादकी टीम इस साल भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का दूसरा ख़िताब जितना चाहेगी |
हम आपको बता दे की आईपीएल 2025 में एक ऐसा अजीब सा संयोग बन रहा है जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का फ़ाइनल में खेलना अभी से ही मुमकिन दिखाई दे रहा है | आईपीएल 2025 में के मात्र विदेशी कप्तान है पैट कमिंस , आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ही एक ऐसी टीम जिसकी कप्तानी एक विदेशी खिलाडी संभाल रहा है | बाकी सभी 9 टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाडियों के पास है |
हम आपको बता दे की आईपीएल इतिहास (IPL History) में ऐसा केवल तीसरी बार हो रहा है जब केवल के टीम का कप्तान विदेशी है बाकी सभी भारतीय | साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स (RR) के केवल विदेशी कप्तान थे | बाकी सभी भारतीय थे उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुँचाया था और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा कर चैम्पियन बनी थी |
इसके बाद साल 2018 के आईपीएल सीजन (IPL 2018) में केन विलियम्सन ही एक मात्र विदेशी कप्तान थे | उन्होंने उस साल सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का दायित्व संभाला था | विलियम्सन की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुचने में कामयाब रही थी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था |
यानी की अब तक डो बार जब भी कोई एक टीम का कप्तान विदेशी खिलाड़ी रहा है तो वह टीम फैंल में पहुंची है और खिताब जीती हिया ऐसे देखना होगा की क्या आगामी संस्करण में ऐसा कुछ हो पाता है या नही |

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में पैट कमिंस के आंकड़े
पैट कमिंस ने कुल 16 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की है जिसमे से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली थी और उन्होंने 7 मैच हारे थे | और उस साल उनका विनिंग प्रतिशत भी 56.25% का रहा था जो काफी अच्छा था | इस साल इस टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये थे जैसे सर्वश्रेष्ट मैच स्कोर का | gt vs srh के मुकाबला के बारे में लोग जानने के काफी उत्सुक है तो हम आपको बता दें की GT vs SRH match 6 अप्रैल को है | और हैदराबाद का पहला मुकाबला SRH vs RR के बीच होने वाला है |
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH IPL 2025 Player List)
साल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी स्ट्रोंग नजर आ रही है जिसमे कई बेहतरीन खिलाड़ी मैजूद है जो अपने दम पर मैच जीता सकते है साल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सी प्रकार है – पैट कमिंस , अभिषेक शर्मा , नीतीश रेड्डी , हेनरिक क्लासेन , ट्रेविस हेड , मोहम्मद शमी , हर्षल पटेल , ईशान किशन , राहुल चहर , एडम जम्पा , अथर्व ताईदे , अभिनव मनोहर ,
सिमरजीत सिंह , जीशान अंशारी , जयदेव उनाद्कट , ब्रायडन कार्से , कामिंडू मेंडिस , अनिकेत वर्मा , ईशान मलिंगा , सचिन बेबी |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
5.rohit sharma retirement : रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने सन्यास को लेकर कर कहा कुछ ऐसा