Son of sardaar 2 movie : अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार 2 हुई रिलीज कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर ही यह फिल्म देखे फ्री में
Son of sardaar 2 movie : अजय देवगन की कॉमेडी से भरपूर नयी फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 (Son of sardaar 2 ) रिलीज हो गया है | यह पहले पार्ट का सिक्वल है जो की 2012 में आया था | लेकिन इस बार कहानी अलग है और कुछ एक्टर्स भी नए है | लेकिन कॉमेडी और मनोरंजन खूब देती है यह फिल्म | इस फिल्म के लेंथ २ घंटे 27 मिनट की है |
सन ऑफ़ सरदार फिल्म रिव्यू : Son of sardaar 2 review
Son of sardaar 2 movie review : अजय देवगन (Ajay Devgan) जो की इसमें जस्सी का रोल निभाते है | वे UK में अपनी पत्नी डिम्पल (नीरू बाजवा ) से अपने रिश्ते को सुधारने के लिए पहुँचता है | लेकिन डिम्पल उससे अब तलाक चाहती है | इस बिच जस्सी की मुलाकात राबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है | राबिया शादियों में डांस ग्रुप चलाती है |
राबिया के एक दोस्त की बेटी एक पंजाबी से शादी करना चाहती है जिसका नाम है सबा | किन्तु उसके ससुर राजा संधू (रवि किशन) को संस्कारी भारतीय बहु चाहिए | और राबिया पाकिस्तानी होती है जो की फीट नहीं होती है | इस बिच जस्सी नकली इंडियन आर्मी पिता बनते है |

Son of sardaar 2 film : और फिर यही से शुरू होती है इसकी कहानी | एक मनोरंजन से भरपूर और कॉमेडी का तड़का देते हुए यह फिल्म आगे बढती है | हालाँकि यह पहले पार्ट की तुलना में थोडा कम फीट बैठता है लेकिन कई जगहों पर इमोशन और कॉमेडी काम कर जाती है और फिल्म को अच्छी बना जाती है | पूरा जानने के लिए फिल्म देखना पड़ेगा |
फिल्म का म्यूजिक
इस फिल्म(Son of sardaar 2 movie 2025) को जो गाने है वो इसके सीन के अनुसार फीट बैठते है | इसलिए ये गाने आपके मूड को सेट करता है और अच्छा लगता है | ‘पहला तू दूसरा तू’, ‘नजर बट्टू’ और ‘नाचदी’ गाने इसमें बढ़िया है |
ऐसे ही और फ़िल्मी दुनिया के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
4.saiyaara movie link : देखिये रोमांटिक और ड्रामा से भरी नयी फिल्म सैयारा को फ्री में कैसे डाउनलोड करे