Ration Now Avilable at ATM : अब ATM से निकलेगा राशन जानिए क्या है क्या है पूरी जानकारी
Ration Now Avilable at ATM : भारत में डिजिटल इण्डिया के तहत अब ATM से मिलेगा राशन सामान पायलेट प्रोजेक्ट के तहत अब देश के 7 राज्यों के 29 शहरों में इस योजना की शुरुआत हुई है इन ATM में राशन कार्ड और फिंगर प्रिंट को स्कैन कर के अब आप आसानी से अनाज निकाल सकते है न ही इस राशन ATM के आने से किसी भी तरह के पर्ची और लाइन लगने का झंझट हुआ ख़त्म |
ATM से राशन
इससे पहले आप आज तक ATM से सिर्फ पैसे निकला करते थे लेकिन अब वो दिन दूर नही जब आप भारत के हर शहर में ये मशीने लगेगी जिससे आप अपने घर के लिए दाल चावल और तमाम तरीके के खाने पिने की चीजे ATM से निकाल पाएगे | इस मशीन का निर्माण भारत में ही हुआ है इस मशीन के माध्यम से आप भारत में कही भी रहे आपका राशनकार्ड बना हुआ है आप इस मशीन के उपयोग कर के अपने राशन को ले सकते है |
मशीन का काम करना
मशीन के ऊपर में एक डिजिटल एनोलोग सिस्टम लगा हुआ होता है जिसमे आप अपना आधारकार्ड नंबर और राशनकार्ड नंबर डाल कर के और अपना फिंगर प्रिंट लगा कर के आपको जितना भी चावल निकलना है या फिर जो भी आपको राशन निकलना है इसको निकाल कर के आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते है |

इस मशीन से आप चावल गेहू आटा या आपको जितनी भी दूसरी चीजो की जरूतर पड़े उसमे से ले सकते है ये मशीन भारत के 7 अलग अलग राज्यों में इस्तेमाल की जा सकती है इसी के साथ साथ 29 ऐसे शहर है जहा पर इस मशीन को लगया गया है | अभी के समय में इस मशीन को फ्री ट्रायल के रूप में स्तेमाल किया जा रहा है आने वाले समय में इस मशीन को अन्य राज्यों में भी आगे बढ़ाने की योजना है | भारत सरकार और अन्य अन्य राज्य सरकारे इस मशीन का उपयोग कर रहे है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
4. Chenai Power Plant Accident : चेन्नई पावर प्लांट हादसे ने ले ली कई मजदूरों की जान मच गई चीख पुकार
5. Sonam Wangchuk Arrest News Today : सोनम वांगचुक क्या सच में गिरफ्तार हुए हैं या सिर्फ़ हिरासत में ?