ranjini hema committee report || केरल हाईकोर्ट रिपोर्ट जारी
ranjini hema committee report के मामले में केरल हाईकोर्ट ने राज्य सुचना आयोग के आदेश को मंगलवार को याचिका ख़ारिज कर दी इसके बारे थोड़ी जानकारी देखते है |
Hema Committee report
केरल हाई कोर्ट द्वारा राज्य सुचना आयोग के उस आदेश देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया | मंगलवार को केरल हाई कोर्ट द्वारा राज्य सुचना आयोग के उस आदेश देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया गया है | जिस याचिका में न्यायमूर्ति के.हेमा की रिपोर्ट (hema committee report) जारी करने के आदेश की दिया गया था | न्यायमूर्ति वीजी अरुण द्वारा यह निर्देश दिया गया की इस रिपोर्ट को एक हफ्ते के अंदर अंदर प्रकाशित किया जायेगा | hema committee report केश के याचिकाकर्ता के वकील सैबी जोस किंदगुर द्वारा यह बयां दिया गया की केरल हाई कोर्ट द्वारा इस याचिका को यह कह कर ख़ारिज कर दिया गया की यह पक्ष कोई पीड़ित पक्ष नहीं है |
केरल हाई कोर्ट (keral high court) द्वारा 24 जुलाई को एक हफ्ते के लिए रिपोर्ट जारी करने पर रोक लगा दिया था | इसके आलावा अंतरिम आदेश को समय समय पर बढ़ाया गया था | इसे पहले अंतरिम आदेश को 6 अगस्त तक के लिए बढाया गया था |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-