Rajasthan school incident News : राजस्थान के एक स्कूल की जर्जर छत गिरने से 7 बच्चे की मौत और 21 से अधिक घायल..
India News : राजस्थान (Rajasthan News) से एक बड़ी खबर सामने आई है | हाल ही में राजस्थान (Rajasthan ) के झालावाड़ (Jhalawar School News ) जिले के एक छोटे से गाँव पिपलौदी में 25 जुलाई को वहां के स्कूल (Rajasthan school incident News ) में एक बड़ा हादसा हो गया | स्कूल (piplaudi school) की छत गिरने से 7 बच्चे की मौत और 21 बच्चे घायल हो गए | इस खबर ने देश को झकझोर के रख दिया है |

झालावाड़ स्कूल हादसा
Jhalawar News : यह सभी बच्चे 7-13 साल के है | जिस स्कूल (Rajasthan school incident News 2025) में यह हादसा हुआ है वह स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चूका था और उसका छत भी | छत से रेत – कंकड़ गिरते थे जिसे वजह से बच्चो ने भी इसकी शिकायत की थी लेकिन शिक्षको की अनदेखी ने एक बड़ा हादसे का रूप ले लिया |

Rajasthan school incident News : इससे वहां के सिस्टम की लापरवाही नजर आती है | जहाँ एक ओर बेहतरीन शिक्षा की बात करते है तो वहीँ दूसरी ओर ऐसे शिक्षा बच्चो को देते है | न ठीक से बैठने की जगह, न ठीक से कमरे , न ही उनके पर अच्छे छत | जब छत गरी तो बच्चो की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर स्कूल पहुंचे | और बच्चो को मलबे से निकलने लगे | बच्चो को लेकर मनोहर थाना सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया |
राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इस हादसे (Rajasthan school incident) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना शोक व्यक्त किया है | लेकिन सिर्फ शोक व्यक्त से कुछ नहीं होगा , जो जान चली गयी वह वापस नहीं आ सकती | लेकिन आगे ऐसे और जान न जाये इसकी सुरक्षा को और बेहतर किया जा सकता है | यह सिर्फ इसी स्कूल की बात नहीं है | ऐसे देश में हजारो स्कूल है इसलिए सभी स्कूल को बेहतर किया जाये जिससे ऐसे हादसे न हो |
वहां के शिक्षको को किया गया बर्खास्त
इस बिच स्कूल के शिक्षको की अनदेखी और गलती की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां के सभी शिक्षक मीणा गर्ग, जावेद अहमद, रामविलास , कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा को निलंबित कर दिए | लेकिन फिर वाही बात होगी सिर्फ शिक्षको के ऊपर कारवाही करने से ठीक नहीं होगा स्कूल को बेहतर बनाना होगा और साथ ही शिक्षको को भी |
ऐसे हि और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-