raipur to rajim train service | भारतीय रेलवे न्यूज़
raipur to rajim train service : छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए एक और खुशखबरी अब रायपुर से लेकर राजिम तक का सफ़र और भी आसान हो गया है | रायपुर से अभनपुर होते हुए अब यात्री सीधे राजिम तक ट्रेन में सफ़र कर सकेंगे | रेलवे बोर्ड ने रायपुर राजिम मेमू को मंजूरी से दी है और इसका टाइम टेबल भी जारी के दिया है | अगले सप्ताह से ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी | इससे सम्बन्धित सभी तैयारियों को अंतिम रूप से दिया गया है | और आगामी सप्ताह से ही ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जायेगा |
raipur to rajim train service : भारतीय रेलवे के अनुसार रायपुर से राजिम के लिए तीन मेमू ट्रेन सेवाओं को मंजूरी दी गयी है जो प्रतिदिन सुबह , दोपहर और शाम को संचालित होगी दो मेमू पहले से ही रायपुर अभनपुर रूट पर चल रही थी जिन्हें अब राजिम तक विस्तारित कर दिया गया है | वही एक नही मेमू को भी मंजूरी दी गई है | indian railway news हम आपको बता दे की इन ट्रेनों का वाणिज्यक ठहराव मंदिर हसौद , डीबीडी , केंद्री अभनपुर और मानिकचौरी में होगा | सभी सेवाएँ प्रतिदिन संचालित होगी |

आगे धमतरी तक विस्तार की तैयारी
raipur to rajim train service : रेलवे के अधिकारियो के अनुसार अभनपुर से धमतरी के बिच भी गेज कन्वर्जन का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है 15 किलोमीटर तक का काम बाकी है और इसे अक्टूबर के महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है | इसके बाद रायपुर से धमतरी तक भी ट्रेन की सेवा शुरू हो सकती है | अभनपुर से धमतरी त्र्र्ण की सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों को धमतरी पहुचंने में आसानी होगी और इससे समय की भी बचत होगी |
तीन मेमू ट्रेनों के संचालन का समय
- पहली सेवा रायपुर से प्रस्थान 04:45 बजे , राजिम आगमन 06:20 , राजिम से वापसी 06:45 बजे , रायपुर वापसी 08:02 बजे |
- दूसरी सेवा रायपुर से प्रस्थान 09:20 बजे , राजिम आगमन 10:35 , राजिम से वापसी 11:10 बजे , रायपुर वापसी 11:45 बजे |
- अंतिम सेवा रायपुर से प्रस्थान शाम 04:20 बजे , राजिम आगमन शाम 6:00 , राजिम से वापसी शाम 07:20 बजे , रायपुर वापसी रात 08:15 बजे | raipur to rajim train service
raipur to rajim train service : रेलवे के अनुसार सब कुछ ठीक रह तो 25 जुलाई से ही सभी तैयारी पूरी का ली जाएगी | सुरक्षा आयुक्त द्वारा पहले ही ट्रायल कर अनुमति दी जा चुकी है | यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रनो को टाइमिंग इस तरह तय की गयी है की सुबह स्कूल और सफ्तर जाने वालो , दोपहर में लौटने वालो और शाम के सफ़र करने वालो को इस ट्रेन सेवा का पुरा पूरा लाभ मिलेगा | ट्रेन सेवा के शुरू होने से हर साल होने वाली राजिम के मेले में भी इसका असर देखने को मिलेगा | indian railway news
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
3.Wood Burning Art : क्या है वुड बर्निग आर्ट और यह आर्ट बस्तर के युवाओ को कैसे रोजगार दे रहा है जानिए
4.Minimata Mahtari Saving Scheme : मिनी माता महतारी जतन योजना के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकरी







