sujhaw24.com

Raipur the capital of cg : छत्तीसगढ़ के राजधानी कि जाने कुछ ख़ास बातें

Raipur the capital of cg
Raipur the capital of cg

Raipur the capital of cg | छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर

 Raipur the capital of cg : रायपुर यह छतीसगढ़ की राजधानी भारत के मध्य में स्थित है एक बहुत ही अच्छा शहर है छतीसगढ़ का रायपुर शहर अपने ऐतिहासिक महत्वो और तीव्र विकास के कारण जाना जाता है |

भगौलिक रूप से रायपुर छतीसगढ़ के एक उपजाऊ मैदान में बसा हुआ है | जिसके कारण छतीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है |

रायपुर शहर की स्थापना

Raipur city कि स्थापना 9वी शताब्दी में हुई थी | Raipur city का नाम रायब्रम्ह देव के नाम पर पड़ा जो कल्चुरी राज वंश के राजा थे | रायपुर का सबसे पुराना ऐतिहासिक साच्य 14 वी शताब्दी के समय में मिलता है जब यह शहर रतन पुर के कल्चुरियो शासको के अदीन था |

छत्तीसगढ़ के राजधानी कि जाने कुछ ख़ास बातें
छत्तीसगढ़ के राजधानी कि जाने कुछ ख़ास बातें

 

मराठा शासको का नियंत्रण

कुछ समय बाद इसे मराठा शासको ने अपने नियंत्रण में ले लिया था ब्रिटिश समय में रायपुर छतीसगढ़ का मुख्यालय बना | सन 1854 में यह नागपुर प्रान्त का एक हिस्सा बन गया और ब्रिटिश प्रशासन के तहत या उनके कार्य काल के समय में रायपुर शहर का तेजी से विकास हुआ |

जिसके चलते शहर में कई प्रशासनिक भवनों और सार्वजानिक सुविधाओ का निर्माण करवाया गया , इसने रायपुर को आधुनिकता कि ओर आगे बढाया |

स्वतंत्रता के बाद रायपुर शहर

स्वंतंत्रता के बाद raipur city को मध्य प्रदेश का एक हिस्सा बनाया गया | लेकिन सन 2000 में छतीसगढ़ राज्य के गठन के बाद तो यह नया राज्य कि राजधानी बन गया |

आधुनिक समय का रायपुर शहर

आधुनिक समय का रायपुर तेजी से बढ़ते हुई एक प्रमुख शहर के रूप में उभरा हुआ है

raipur city का कुल क्षेत्र फल 2892 वर्ग किलोमीटर के इस क्षेत्र में कुल 40 लाख आबादी रहती है | जिनमे से 87% हिन्दू, 7% मुस्लिम, 2% इसाई और बाकी बचे 4% में अन्य धर्म के लोग निवास करते है |

रायपुर शहर का लिंगा अनुपात

इस शहर का लिंगा 984 मैहिलाओ का अनुपात वही पर पुरुषो का अनुपात प्रति 1000 पुरुष पर है और रायपुर शहर के 86% लोग पढ़े लिखे है |

रायपुर शहर का भौगोलिक दृष्टि कोण

रायपुर के पूर्व में महानदी बहती है इसकी उत्तर पश्चिम में मैकाल की पहाड़ी है इसके उत्तर में छोटा नाक पुर का पठार और दक्षिण में बस्तर का पठार है | छतीसगढ़ की प्रमुख आकर्षण यहाँ की छत्तीसगढ़ी भोजन है यहा के भोजन में तीखी सुगंध स्वादिष्ट स्वाद होता है | इसके साथ आपको यहाँ के महत्वपूर्ण आदिवासी भोजन भी मिलते है |

शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर शहर

raipur city भी शिक्षा क्षेत्र पर किसी शहर से पीछे नही है यहाँ बहुत से शिक्षा संसथान है | इनमे से भारतीय प्रद्योगिकी संसथान ,भारतीय प्रबंधन संसथान , अंतराष्ट्रिय सूचना प्रद्योकिगीय संसथान, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, हिदाय तुल्ला नेशनल लो यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इद्रागाधी कृषि विश्वविद्यालय, गवर्मेंट इंजीयरिंग कॉलेज आदि प्रमुख है |

raipur city की प्रमुख कंपनिया और आद्योगिक संसथान स्थित है जिसमे जिंदल स्टील पावर लिमिटेड, गोदावरी पावर एंड स्पात लिमिटेड, सफायर इण्डिया ,साउथ ईस्ट कोल्ड फील्ड लिमिटेड, बाला जी , श्रीसीमेंट, भारतीय स्पात प्राधिकार लिमिटेड ऐसी बहुत से कंपनिया रायपुर शहर में स्थित है |

यह रायपुर के आद्योगिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करता है | रायपुर अपनी सुन्दरता और विभिन्नता के कारण देश के विभिन्न शहरों से भिन्न है |

रायपुर शहर के पर्यटक स्थल
रायपुर शहर के पर्यटक स्थल

 

रायपुर शहर के पर्यटक स्थल

raipur city में बहुत से पर्यटक स्थल भी है जो बहुत से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिनमे से

हटकेश्वर महादेव मंदिर

कंकाली तालाब

दुधाधारी मंदिर

महामाया देवी मंदिर

विवेकानंद सरोवर

पुरखौती मुक्तागन

नंदन वन

जंगल सफारी

उर्जा पार्क

महंत घासी दास स्मारक संग्रहालय

विवेकानंद आश्रम

नगर घंडी चौक

ये सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल रायपुर शहर में मौजूद है |

ट्रासपोर्ट की सुविधा

रायपुर शहर में ट्रासपोर्ट की बहुत अच्छी सुविधा है जो सड़क, रेल और वायु यान तीनो मार्गो से अच्छी तहर से जुडा हुआ है |

1.सड़क मार्ग – सड़क मार्ग की बात करते है तो रायपुर शहर देश के नेशनल हाइवे मार्ग नुम्बर 30, 53, और 130 से होकर गुजरता है | जो भारत के बाड़े बाड़े शहरों से बहुत अच्छी तहर से जुड़े हुए है |

2.रेल मार्ग – रेल मार्ग की बात करे तो रायपुर में कई रेलवे स्टेशन मौजूद है | जिनमे से रायपुर रायपुर जंक्शन प्रमुख रेलवे स्टेसन है इस रेलवे स्टेशन का कोर्ड R है इस रेलवे स्टेशन में कुल 7 प्लेट फॉर्म है | इस स्टेशन से हावड़ा, नाकपुर, मुंबई ,बिलासपुर जैसे बड़े बड़े शहरों के लिए नियमित रूप से ट्रेनों का आवागमन होता है | यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर गत आता है जो छतीसगढ़ के लोगो के लिए निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है |

3.वायुमार्ग – वायु मार्ग की बात करे तो यहाँ पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट मौजूद है जिसे पहले माना एयरपोर्ट के नाम से लोग जानते थे | यह भारत के छतीसगढ़ राज्य को सेवा प्रदान करने वाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट है | यह एयरपोर्ट रायपुर से लगभग 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व की ओर नया रायपुर से 10 किलोमीटर पूर्व में माना में स्थित है |

इसी तरह कि महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे वेबसाइट को अवश्य डोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़ें –

1.In vitro Fertilization : जानिए IVF के बारे में पूरी जानकारी और क्यों इसकी मांग अधिक बढ़ रही है

2.cg menstrual leave policy : छत्तीसगढ़ में मासिक धर्म अवकाश पढ़ें पूरी खबर

3.Kargil victory day : कारगिल विजय दिवस के बारे में पूरी जानकरी देखे

4.peris Olympic 2024 : देखिये पेरिस में होने वाले ओलिंपिक 2024 के बारे में ,कितने खेल होंगे और भारत कितने में हिस्सा ले रहा

5.US Election 2024 Donald Trump wins : अब आसानी से जीतेंगे डोनाल्ड ट्रंप उनका रास्ता हुआ साफ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top