रायपुर में आज पेट्रोल का भाव (Raipur Petrol Price Today 2025)
Raipur petrol price today per litre 2025 : अगर आप Raipur में रहते हैं तो आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होगा कि “Raipur में आज पेट्रोल का भाव क्या है?” आज 3 अक्टूबर 2025 को Raipur में पेट्रोल की कीमत ₹99.44 प्रति लीटर है। यह कीमत पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है। आइए जानें Raipur में पेट्रोल-डीजल की आज की दरें, पिछले हफ्ते का ट्रेंड और क्यों बदलती हैं कीमतें।
पिछले हफ्ते रायपुर में कितना था पेट्रोल की कीमत ? (Raipur Petrol Price in week)
Raipur mein petrol ka rate aaj 2025 : रायपुर में पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल की कीमत में कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है | लेकिन कहीं न कहीं इसमें कुछ न कुछ परिवर्तन जरुर आया है जिसे पेट्रोल महंगा और सस्ता भी हुआ है पिछले हफ्ते से रायपुर में पेट्रोल ₹99.44 से ₹99.57 के बीच बनी हुई है। पिछले हफ्ते क्या रहा भाव देखें :-
- पिछला सोमवार: ₹99.46 प्रति लीटर
- पिछला शुक्रवार: ₹99.50 प्रति लीटर
- आज: ₹99.44 प्रति लीटर
पेट्रोल की कीमत क्यों बदलती है?
पिछले हफ्ते क्या हुआ जिसकी वजह से हमें पेट्रोल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है :-
- Crude Oil की अंतरराष्ट्रीय कीमतें – जब विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में पेट्रोल भी महंगा हो जाता है।
- रुपया बनाम डॉलर विनिमय दर – डॉलर महंगा होने पर तेल आयात महंगा पड़ता है।
- टैक्स और VAT – केंद्र और राज्य सरकार दोनों टैक्स लगाते हैं।
- ट्रांसपोर्ट और डीलर कमीशन – पेट्रोल को रिफाइनरी से आपके शहर तक लाने का खर्च भी कीमत में जुड़ता है।
रायपुर में डीजल का भाव (Raipur Diesel Price Today 2025)
Raipur diesel price today per litre 2025 : अब रायपुर में डीजल की बात करते है तो पेट्रोल की तरह इमें भी रोज कुछ न कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है लेकिन हम आज की बात करें तो रायपुर में डीजल का भाव करीब ₹93.70 प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमते अभी सामान्य बनी हुई है फिर भी इन कीमतों से डेली लोगों के जेब पर असर पड़ रहा है |
दिन भर के खबरों के लिए हर दिन विजित करें sujhaw24.com के साथ और साथ ही हमारे वेबसाइट के ग्रुप को ज्वाइन करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
1.Chhattisgarh Tourism – छत्तीसगढ़ का ऐसा पर्यटन जहा पर लोग जाना ज्यादा पसंद करते है जानिए वो कौन सा है
3.CG News : ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़ और भाग लेने वाले को 21 लाख देगी सरकार