Raipur News : रायपुर से लगे खरोरा के दौंदेखुर्द गाँव में शराब दुकान खुलने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन
CG News : छत्तीसगढ़ में जहाँ एक ओर युक्तियुक्तकरण के तहत कई स्कूलों को मर्ज किया गया , कई शिक्षको को एक -जगह से दुसरे जगह भेजा गया और शिक्षको की संख्या कम की गयी | वहीँ दूसरी ओर सरकार और नए शराब दुकान खोलने की इजाजत दी | यह कितना निंदनीय है | एक ओर शिक्षा व्यवस्था को , शिक्षको की कमी को सुधारने के बजाय आप शिक्षको की कमी करते जा रहे है | दूसरी ओर शराब दुकान खोलकर और लोगो को और शराबी बना रहे है |
दौंदेखुर्द में जमकर विरोध प्रदर्शन
Raipur News : जब से सरकार ने नए शराब दुकान खोलने की अनुमति दी है तब से प्रदेश के कई जगहों में इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है | क्योंकि बिना सुचना के और बिना उस गाँव के ग्रामसभा के अनुमति के ऐसे ही शराब दुकान खोलने की अनुमति दे देना यह तो बहुत ही गलत है | इसी को लेकर हाल ही में रायपुर (Raipur News 2025 ) शहर के ही खरोरा से लगे एक गाँव में जिसका नाम दौंदेखुर्द (Daundekhurd Village news ) है वहां पर शराब दुकना खुलने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है |

Today Raipur News : दौंदेखुर्द गाँव (Daundekhurd Village ) में जब से नई शराब दुकान खोलने की अनुमति मिली है तब से वहां के लोग विरोध कर रहे है | और यह विरोध प्रदर्शन और बढ़ता जा रहा है | वहां के ग्रामीण करीब 17 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है |और इसी के साथ ही उस गाँव के साथ उसके आस पास के गाँव वालो ने भी इसका समर्थन किया है |
क्योंकि शराब दुकान खुलने से सिर्फ एक अकेले गाँव में उसका असर नहीं पड़ेगा बल्कि उसके आस पास वाले गाँव में भी पड़ेगा | इसलिए लालपुर, मटिया,छपोरा, और दौंदेकला के ग्रामसभाओ ने मिलकर साथ देने की बात कही और विरोध में अपना समर्थन दे रहे है |
विधायक अनुज शर्मा का कथन
Raipur News Today : वहीँ दूसरी ओर विधायक अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कहा था की वे यहाँ शराब दुकान खुलने नहीं देंगे | इसके बाद भी वहां शराब दुकान खुलने का निरस्तीकरण का आदेश नहीं आया है | अभी बरसात का मौसम है और इस भरी बारिश में भी उनका आन्दोलन रुक नहीं रहा है और इसका जमकर विरोध किया जा रहा है | 12 जुलाई को ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से मिलकर विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की |
विधानसभा में चर्चा की मांग
ग्रामवासी जो विरोध कर रहे है उन्होंने कहा की कलेक्टर ने ग्रामीणों की चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया है | उन्होंने शराब दुकान खुलने के फायदे बताये और मामले को टालने का प्रयास किया | प्रशासन की ओर से अभी तक शराब दुकान के निरस्तीकरण का कोई आदेश जारी नहीं किया गया | इससे नाराज ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत से दोंदे और अन्य जगहों पर प्रस्तावित नए शराब दुकान स्थापना के विरोध के संबंध में विधान सभा के प्रश्न काल में इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही और निवेदन किये |
ग्रामीणों ने आबकारी उपायुक्त को भी न खुलने का ज्ञापन सौंपा है | जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक आपके विभाग के द्वारा निरस्तीकरण का आदेश जारी नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन नहीं रुकेगा और यह जारी रहेगा | ऐसे ही और भी कई ऐसे इलाके है जहाँ ऐसे नई शराब दुकान खुलने को लेकर विरोध हो रहा है | सरकार को इस पर पुनः विचार करना चाहिए और लोगो के हित में निर्णय लेने चाहिए |
ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-