pm vishwakarma yojana 2024 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024
pm vishwakarma yojana 2024 : जैसा की अभी भारत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चल रहा है | यह भारत के लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है | यह के जनकल्याण योजना है भारत सरकार के द्वारा शुरु जी गयी है | pm vishwakarma yojana की ख़ास कर महिलाओ केलिए बहुत ही ख़ास है | इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को उनकी इच्छा के अनुसार कौशल सिखाया जायेगा और उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता भी दी जाएगी |
इससे महिलाओ में आत्मविश्वास भी बढेगा और नारी शक्ति को भी सम्मान मिलेगा | pradhan mantri vishwakarma yojana के अंतर्गत लोगो को निशुल्क व्यवसायिक परिक्षण दिया जाएगा इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी को हर दिन 500 रुपये का मेहनताना भी मिलेगा | और इस योजना के द्वारा लोगो को उनकी फिल्ड के अनुसार टूल किट खरीदने के लिये 15 हजार रुपये भी सरकार के द्वारा दिया जायेगा |
पीएम् विश्वकर्मा योजना कब शुरू की गयी थी
पुरे भारत में pradhan mantri vishwakarma yojana के बारे में बाते चल रही है | यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी बहुत महत्वपूर्ण योजना है इससे देश में लोग रोजगार पाने के साथ दुसरो के भी रोजगार दे सकेंगे | इस योजना को भारत के वर्तमान प्रधनमंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ने 17 सितम्बर साल 2023 को शुरू की गयी थी |
इस योजना के द्वारा भारत के लोगो व्यवसायिक परिक्षण दिया जायेगा और उन्हें हर दिन के हिसाब से प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का मेहनताना भी सरकार देगी | और प्रशिक्षण पूर्ण होने जाने के बाद उन्हें उनके फिल्ड के हिसाब से अपना काम शुरू करने के लिए सरकार 15 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता भी करेगी | इस योजना को पुरे एक साल हो चुके है |
क्या है पीएम् विश्वकर्मा योजना
इस योजना को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 17 सितम्बर साल 2023 को शुरू किया था | pm vishwakarma yojana केंद्र सरकार के द्वारा चालाई जा रही ही एक महत्वकांक्षी योजना है | इसके तहत सरकार देश भर के लोगो को व्यवसायिक प्रशिक्षण देगी और उन्हें इस दौरान 500 रुपये हर रोज देगी | और प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर सरकार कारीगर को उनके फिल्ड क्र हिसाब से टूल खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी देगी | इस योजना के तहत सरकार सस्ती ब्याज दरो पर कई प्रकार के कारीगरों को अपने काम को और अधिक उन्नत बनाने के लिए लोन उपलब्ध कराती है |
पीएम् विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
पीएम् विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारो के उत्पाद और सेवाओं की गुणवत्ता पैमाने और पहुँच में सुधार करना है | उन्हें इस क्षेत्र में चल रही नयी तकनीक या मशीन से परिचित कराना है | pm vishwakarma yojana के जरिये बुनकरों , सुनारों , लोहार , कुम्हार , दर्जी , मूर्तिकार , कपडे धोने वाले श्रमिको का आर्थिक सशक्तिकरण किया जायेगा | अगर उनके पास पैसे नही है तो उन्हें सस्ती ब्याज दरो पर लोन भी प्रोवाइड किया जाएगा सरकार के द्वारा | भारत सरकार का कहना है की इस योजना का लाभ देश भर के 30 लाख से अधिक लोग उठा रहे है |
पीएम् विश्वकर्मा योजना के लिए कैसे करें आवेदन
इसा योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आदेदन का होगा | और इसकी शुरवात पिछले साल से ही कर दी गयी है | pradhan mantri vishwakarma yojana के लिए आवेदन CSC सेंटर या कोमन सर्विस सेंटर में किया जा रहा है | इस योजना में आवेदन के चार मुख्य चरना होंगे –
- मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन
- कारीगर पंजीकरण
- पीएम् विश्वकर्मा प्रमाण पत्र
- लोन के लिए आवेदन
आवेदन के ये सभी चरण CSC या गाँव के ग्राम पंचायत के माध्यम से पूरा किया जा सकता है | सरकार मानती है की बहुत की बहुत आरे पुराने कारीगर या जो शिल्पकार है वे पढ़े लिखे नही है या फिर ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया से परिचित नही है तो उन्हें आवेदन की सुविधा ग्रामीण चॉइस सेंटर में दी गयी है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel | |
Follow Google News |
ये भी पढ़ें –
1.nagesia tribe chhattisgarh : नागेशिया जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी जानकरी
2.NPS vatsalya pension scheme : आज होने वाली है NPS वात्सल्य स्कीम जाने इसकी पूरी जानकरी
3.munda tribe chhattisgarh : मुंडा जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में देखे पूरी जानकरी
4.shri ganesh visarjan 2024 : जानिए कब होगा गणपति महाराज का विसर्जन
5.dhanwar tribe chhattisgarh : धनवार जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी जानकरी