PM Vidya Lakshmi Yojana 2025 : प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना छात्रो के लिए ऋण की सुविधा जानिए क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया
PM Vidya Lakshmi Yojana 2025 : आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी हो गया है क्योकि शिक्षा ही एक ऐसा मात्र साधन है जिसके द्वारा मानव निम्न स्तर से उच्च स्तर तक ला कर आपको आर्थिक प्रगति करने में मदद करती है | भारत सरकार(Vidya Lakshmi Yojana) की ने देश के छात्रो के लिए उच्च शिक्षा(Education Loanlndia) में आर्थिक मदद के लिए PM Vidya Lakshmi Portal की शुरुआत की है |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रो को सहायता या मदद करना है जो जो अपनी आगे की पढाई जारी रखना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण पढाई नही कर पा रहे है यह योजना उन छात्रो को एक नई दिशा प्रदान करने में कारगर साबित हो रहा है |
भारत में योजना की शुरुआत
यह योजना को भारत में 15 अगस्त 2015 को देश में शुरुआत(Vidya Lakshmi Portal) की गई थी | इस योजना को वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और आईटी मंत्रालय ने मिलकर शुरू किया है |
भारत में योजना का उद्देश्य
भारत में इस योजना का मकसद है कि देश के हर छात्र को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण(Education Loanlndia) आसानी से मिल सके | इस योजना के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल(Vidya Lakshmi Portal) का निर्माण किया है जिसमे आप आवेदन कर सकते है – www.vidyalakshmi.co.in
इस योजना की प्रमुख विशेषताएँ
इस योजना(Vidya Lakshmi Yojana) की जानकारी के लिए आप एक ही वेबसाइट से बैको की जानकारी एक ही पोर्टल के माध्यम से जाकर सभी बैको की शिक्षा ऋण(Education Loanlndia) योजनाएँ के बारे में देख सकते है |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- इसके आवेदन के लिए किसी बैक की चक्कर लगाने की जरुरत नही है इसके आवेदन के लिए आवेदन की स्थिति और जानकारी सब कुछ ऑनलाइन(Vidya Lakshmi Yojana) देखने को मिल जाएगा |

- छात्र एक ही फोर्म से 3 अलग अलग बैंको में ऋण(Education Loanlndia) के लिए आवेदन कर सकते है |
- आवेदन की प्रक्रिया कहा तक पहुची है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन आवेदन(Vidya Lakshmi Portal) का स्टेटस वेबसाइट पर कभी भी जा कर देख सकते है |
- कौन इस आवेदन को करे
- भारत के नागरिक छात्र
- जिन्होंने भारत में 12 वी या ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की है
- जो भारत में रह कर या विदेश में जाकर आगे पढाई करना चाहता हो
ऋण से कितनी राशि मिलती है
- भारत में पढाई के लिए 10 लाख तक ऋण(Education Loanlndia)
- विदेश में पढाई के लिए 20 लाख तक ऋण(Education Loanlndia) की सुविधा
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक(Vidya Lakshmi Yojana) की का आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- प्रवेश पत्र
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र जो आप पढाई कर चुके हो
- आपके परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
कौन इस योजना का लाभ ले सकता है
- इस योजना(Vidya Lakshmi Yojana) से गरीब और मध्यम वर्गी छात्रो को शिक्षा में मदद मिलेगी
- इस योजना के तहत बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया आसान और स्पष्ट है
- छात्रो को बेहतर भविष्य का अवसर प्रदान करती है
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
5. myAadhaar पोर्टल से आधार वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड 2025