PhysicsWallah IPO : 5000 महीने से शुरुआत, ठुकराई करोडो की जाब, फिर अरबपति बना ये शख्श का आईपीओ आने वाला है
PhysicsWallah IPO : शुरूआती समय में केवल 5000 रुपये महीने कमाने वाले अलख पांडे की एडटेक फर्म फिजिक्सवाला(PhysicsWallah) अब अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और 3820 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए है |

आईपीओ बाजार के लिए भी साल 2025 बहुत अच्छा होंने वाला है एक के बाद एक बाजार में इश्यू आ रहे है अब इस लिस्ट में फिजिक्सवाला(PhysicsWallah) का नाम भी शामिल हो गया है | इस एडटेक युनिकार्न ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा करा दिए है और अपने इश्यू के जरिए फिजिक्सवाला की तैयारी ओपन मार्केट से 3820 करोड़ रुपये जुटाने की है बता दे फिजिक्सवाला की कहानी बहुत ही अच्छी है
3820Cr की आईपीओ
फिजिक्सवाला आईपीओ के बारे में जिसकी तैयारिया बहुत तेजी से चल रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडटेक यूनिकार्न फिजिक्सवाला(PhysicsWallah) ने 3820Cr रुपये के आईपीओ को लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए है | इस आईपीओ के जरिए कंपनी के को-फाउडर्स अलख पांडे और प्रतीक महेश्वरी द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचीं जाएगी | दोनों ही अपनी आफर फार सेल के जरिए करीब 360-360 करोड़ रुपये शेयरों की बिक्री करेगे | एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने बीते 6 सितंबर को मार्केट रेग्युलेटर के पास अपडेटेड DRHP दाखिल किया है |
इसी तहर के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-







