Payal Gaming Viral MMS Video Reality : पायल गेमिंग का वायरल हुआ एमएमएस वीडियो लोग देख चौके जाने क्या है सच्चाई ?
Payal Gaming Viral MMS Video Reality : पायल धरे जिसे पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है वे अपने गेमिंग के लाइव स्ट्रीमिंग और व्लोग के लिए फेमस है | लेकिन इन दिनों वे एक और वजह से चर्चा में है दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया में Payal Gaming Viral MMS Video नाम से वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | दरअसल यह मामला उनके दुबई में जाने के बाद हुआ जिससे कहा जा रहा है की वे इन्ही कामों के लिए दुबई जाती थी | Payal Gaming MMS Controversy में फस गई है ,आइए जानते है आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई ?
पायल गेमिंग कौन है ?
Payal Gaming Viral Video : पायल धरे एक सोशल इनफ्लोएन्सर है , जो अपने गेमिंग चैनल के वजह से काफी फेमस है जिसका नाम पायल गेमिंग है | पायल अपने गेमिंग उर लाइव स्ट्रीम के लिए जानी जाती है जिनके यूट्यूब पर 45 लाख सबस्क्राइबर है | लेकिन उनके साथ जो अभी विवाद उत्पन्न हो गया है जो एक वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से हुआ है |
पायल गेमिंग वायरल एमएमएस वीडियो क्या है पूरा मामला ?
Payal Gaming Viral Video Reality : पायल धरे के नाम से एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | इस वीडियो को पायल गेमिंग का बताया जा रहा है जिसके बाद से काफी विवाद पैदा हो गया और तेजी से यह वीडियो वायरल होने लगा | लोग इस वीडियो को लेकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई आइए जानते है |
View this post on Instagram
पायल गेमिंग वायरल एमएमएस वीडियो की सच्चाई क्या है ?
Payal Gaming Viral MMS Video Reality : पायल गेमिंग वायरल वीडियो की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है की यह वीडियो AI से बनाया गया है | इस वीडियो में जो दिखाई दे रही है उसे पायल का ही वीडियो बताया जा रहा है | इस पुरे मामले को लेकर पायल धरे में अपनी बात कई है | आइए जानते है उन्होंने क्या कहा ?
View this post on Instagram
पायल गेमिंग ने क्या कहा इस वायरल वीडियो पर ?
Payal Gaming Viral Video Controversy : पायल ने इस वीडियो पर अपना बयान दिया है की यह वीडियो उनका नहीं है | इस वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है वीडियो में दिखाई दे रही लड़की वह नहीं है | उन्होंने ने कहा की इस प्रकार की चीजों को वे न फैलाएं |
गूगल के नीतियों के अनुसार यह वीडियो हम साझा नहीं कर सकते है | इस वीडियो को लेकर हम किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करते है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट पर ज़रुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
4.dustu sonali viral video : दस्तु सोनाली का लीक हुआ एमएमएस वीडियो लोग देख चौके जाने क्या है सच्चाई ?







