pathalganw rode accident | पत्थलगाँव रोड एक्सीडेंट
pathalganw rode accident : पत्थलगाँव जशपुरजिले के कोतबा चौके क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पतराटोली में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर के पलटने से उसके निचे दबने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी | पुलिस ने मार्ग कायम कर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है | बताया जा रहा है की वाहन चालक राजकुमार सिदार ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के लिए गया था | और वहां से वापस आते समय तेज रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें दबने से उसकी मौत हो गयी |

कैसे हुआ यह हादसा
pathalganw rode accident : जुताई के बाद राजकुमार सिदार मुख्य मार्ग पर लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर घर लौट रहा था और तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया | गड्ढे में पलटने से चालक राजकुमार सिदार ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया और इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल
- Employment Fair Raipur : रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला 10 हजार पदों पर नौकरिया देगी 114 कंपनिया
- Eow raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आबकारी और कोयला घोटाला मामले में EOW ने की बड़ी कार्यवाही प्रदेश के 10 स्थानों पर मारा छापा आगे भी कार्यवाही जारी
- chhattisgarh mansoon update today : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल मचाएगा भारी तांडव प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल