No Petrol Without Helmet Rule Flouted In CG : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लागू “नो हेलमेट , नो पेट्रोल” नियम की उड़ी धज्जियां पेट्रोल पंप में दिखावे का लगा बोर्ड
No Petrol Without Helmet Rule Flouted : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कई जिलों पर “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं” का नियम लागू किया गया था | इस अगर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने जाता है तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जायेगा लेकिन यह नियम सिर्फ नाम का ही रह गया है | हर पेट्रोल पंप में सिर्फ दिखाने के लिए बोर्ड को लगाया गया है | “नो हेलमेट , नो पेट्रोल” नियम की उड़ी धज्जियां |
छत्तीसगढ़ सरकार का नियम “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं”
No Petrol Without Helmet Rule CG : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया था की “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं” नहीं दिया जायेगा और इस नियम को सख्ती से पालन किया जायेगा | यह नियम कई जिलों में लागू किया गया था लेकिन “नो हेलमेट , नो पेट्रोल” नियम लागू करते ही पहले दिन इस नियम की धज्जियां उड़ गई | और लगभग सभी जगहों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है |
पेट्रोल पंप में “नो हेलमेट , नो पेट्रोल” का बोर्ड सिर्फ दिखावे के लिए
No Helmet, No Petrol Rule Flouted : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस नियम को लागू किया गया था लेकिन पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दिया जा रहा है | न तो सरकार इस पर कोई कार्यवाही कर रही है और न कोई इस नियम पर ध्यान दे रहा है | इस प्रकार के नियम कई बार देखने को मिलता है लेकिन इसका कोई पालन नहीं किया जाता |
सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाया गया नियम
हर साल सड़क हादसे में लाखों लोग मारे जाते है इससे रोकने के लिए सरकार इस प्रकार के नियम लाती है ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके | लेकिन सरकार के द्वारा ही हमें लापरवाही देखने को मिलती है क्योंकि नियम सिर्फ लागू किया जाता है लेकिन उसका सख्ती से पालन नहीं किया जाता है |
क्या सिर्फ हेलमेट बेचने के लिए लगाए जाते है नियम ?
हेलमेट अनिवार्य नियम छत्तीसगढ़ को लेकर अक्सर गाँव में हमें यह सुनने को मिलता है की ये सब सरकार के ढकोसले है | बल्कि हर बार इसी प्रकार के नियम लाए जाते है ताकि ज्यादा से ज्यादा हेलमेट बेचे जा सके और लोग पेट्रोल न देने की वजह से हेलमेट खरीदे | यह बात कहा तक सही है अपनी राय जरुर दें |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट पर ज़रुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.Chhattisgarh Raipur News : कमल विहार सेक्टर-12 में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार (Sex Racket) का खेल