Nepal New Cabinet : सुशीला कार्की सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जानिए कौन कौन से नेता शामिल है
Nepal New Cabinet : नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए है सुशीला कार्की जिन्होंने सप्त ली है इसमें प्रमुख जो नेता है वो कुलवान किसिग, ओमप्रकास आर्यल रामेश्वर ये तीन लोगो को कैबिनेट में प्रमुख विभाग दिए गए है | यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में हुआ और जो जैन जी आन्दोलनकारी थे उनकी निगरनी में सुशीला कार्की अगले 6 महीने काम काम करेगी |

नेपाल में आंदोलन(Agitation) कारी की निगरनी में सरकार काम करेगी | सुशीला कार्की ने अपनी बातो में यह भी कहा कि मुझे लंबे समय तक इस पद में रहने में कोई दिलजस्पी नही है मै 6 महीने से ज्यादा इस पद पर नही रहूगी | नेपाल में क्या यह नियुक्तिया(Appointments) हुई है वह आंदोलन कारियों से सलाह मसवारा हुई है
सुदान गुरुण का गुट
नेपाल में खास तौर पर सुदान गुरुण का गुट है इन लोगो के देख रख में ही यह प्रदर्शन(Display) शुरू हुए थे | इन्होने यह धमकी भी दिया है कि जो भी मंत्री बनाए गए है यह बिना हमसे पूछे हुए बनाए गए है और यह कहा है कि 24 घंटे के अन्दर यह जो फिसल है उसको वापिस लीजिए और आगे से हमसे पूछ कर | आपको सिर्फ कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है आपके देख रख में सिर्फ काम होगे, ये मंत मानिए की आप सारे निर्णय लेगे |
जब वो लोग तैय कर सकते है कि देश का प्रधानमंत्री रहेगा और कौन नही तब आने वाले समय में नेपाल के लोगो के लिए मुश्किल होने वाला है जीस तरह से ये युवा नेता या युवा लड़के जीस तरह से दबाव बना रहे है और सेना उनकी बातो को चुप चाप सुन रही है सेना हो कही जा कर स्थिर होना होगा |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
3. Chini bachcho ki padhai : चीन ने बदली अपने बच्चो की पढाई जिससे चीन के बच्चो का विकास और बढेगा
4. International Day of Democracy : अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
5. SCO Summit 2025 : चीन SCO Summit में क्या बात हुई भारत के लिए SCO Summit इतना क्यों ख़ास है जानिए