sujhaw24.com

neeraj chopra olympics medals : नीरज चोपड़ा गोल्ड से चुके लेकिन उनके माँ के बयान ने जीता लोगो का दिल

neeraj chopra olympics medals
neeraj chopra olympics medals

neeraj chopra medals || नीरज चोपड़ा गोल्ड से चुके

भारत के नीरज चोपड़ा जिन्होंने ने हमें पिछले ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीता था लेकिन इस साल paris olympics 2024 में वे चुक गए और दूसरा नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा भारत को नीरज चोपड़ा पर पूरा भरोसा था की वे इस भर भी पिछले ओलम्पिक की तरह इस ओलम्पिक में भी मेडल जरुर लायेंगे | लेकिन लोगो को लग रहा था की इस बार भी वे गोल्ड मेडल ही लेकर आएंगे लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 92.97 मीटर के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमा लिया | इसके बारे में आये विस्तार से जानते है की उनके इस जीत पर उनके माँ ने किया कहा |

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चुके

नीरज चोपड़ा का paris olympics 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने फ़ाइनल के लिए एक ही प्रयास में ही फ़ाइनल के लिए अपनी जगह पक्का कर लिया था | उनके साथी पाकिस्तानी प्लेयर अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में ही फ़ाइनल के लिए अपनी जगह पक्का कर लिया था जो इस बार paris olympics 2024 में गोल्ड मेडल जीता है | वहीँ नीरज चोपड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है | जहाँ पर अरशद नदीम 92.97 मीटर के साथ गोल्ड मेडल तथा नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया |

paris olympics 2024
paris olympics 2024

 

नीरज चोपड़ा के माँ ने क्या कहा

नीरज चोपड़ा की माँ ने जो कहा यह एक दिल जितने वाला बयान था | नीरज चोपड़ा की माँ सरोज देवी ने कहा की वे सिल्वर मेडल से संतुष्ट है | गोल्ड मेडल जीने वाला अरशद नदीम वह भी हमारा ही बच्चा है | नीरज के माँ ने खेल के प्रति खिलाडियों की भावना को समझा | उनके इस बयान को पाकिस्तान के लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया | जीत के बाद दोनों खिलाडियों ने एक दुसरे को बधाई दिया |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

ये भी पढ़ें – 

1.Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का कुश्ती से सन्यास देखे पूरी जानकारी

2.India gets third medal : पेरिस ओलम्पिक में भारत को मिला तीसरा मैडल पढ़े पूरी खबर

3.paris olympics 2024 5th day : ओलम्पिक 2024 के पांचवे दिन मैडल की उम्मीद

4.Rohan Bopanna : सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी जो नंबर 1 पर रहे और पेरिस ओलिंपिक के मैच के बाद सन्यास देखे सबकुछ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top