naxalite couple arrested in raipur | रायपुर में आ धमके नक्सली
naxalite couple arrested in raipur : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में एक बहुत ही बड़ा मामला सामने आया है जिसमे रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोरभाठा ने आज एसआईए नक्सली के बड़े शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है | दरअसल आज यानी शुकवार को रायपुर में एक किराये के घर से दो नक्सली दम्पत्ति को गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये इस माओवादी दंपत्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है | दोनों ने पूछताछ में कई चौका देने वाले खुलासे किये है | इसमें महिला का नाम कमला कुरसम जो 27 वर्ष की है और पति नक्सली का नाम रमेश उर्फ़ जग्गू कुरसम है जिसकी आयु अभी 28 साल है |
naxalite couple arrested in raipur : ये नक्सली दंपत्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र के रहने वाले है | पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ की ओस पुरे नेटवर्क की मास्टर माइंड महिला माओवादी कमला है | वह यहाँ बड़े घरो में घरेलू कम करती थी | बताया जा रहा है की महिला नक्सली कुसुम जिस एरिया में सक्रीय थी वहां हुय्र मुठभेड़ में कमला के कमांडर को सुरक्षा बलों ढेर कर दिया था | जिसके बाद दिनों भाग कर रायपुर आ गये | रायपुर वे पहचान छुपा कर रह रहे थे ऐसे इस बाद की पूरी आशंका है की यह मुखबिरी का कम करती थी | और शहरी नेटवर्क या यहाँ के शहरी गतिविधियों लो जानकरी भी लगातार अपने माओवादी साथियों को दी रही थी |

naxalite couple arrested in raipur : इसी तरह कमला का पति जग्गू भी बड़े घरो में नौकरी कर चूका है और वह यहाँ वाहन चालक का कम करता था | पुलिस को आशंका है की इन कामो के आड़ में दोनों नक्सली अपने शहरी नेटवर्क को मजबूत कर रहे थे और कई ख़ुफ़िया जानकरी बस्तर और तेलंगाना से छिपे बड़े माओवादियों को भेज रहे थे | दोनों के पास से जो आधार कार्ड बरबाद हुआ वह भी फर्जी निकला है दोनों नक्सली दम्पति को रायपुर के चंगोरभाठा से हुई है | जिस किराए के घर में वे रह रहे थे वह वे पिछले महीने ही शिफ्ट हुए थे | उन दोनों ने अस्पताल में इलाज कराने के बहाने से मकान को किराये पर लिए था |
naxalite couple arrested in raipur : दोनों ने अपने अपने नाम और पहचान भी बदल लिया था | सबसे ध्यान देने वाली बात है की नक्सल दम्पत्ति की प्रदेश की राजधानी रायपुर में रहने की खाबर स्थानीय पुलिस को भी नही थी | ऐसे पुलिस उस आदेश की भी धज्जियाँ उड़ रही है जिसमे उन्होंने मकान मालिक से अपने किरायेदार के सम्बन्ध जानकारी होती तो इसकी गिरफ्तारी पहले की कर जाती | फिलहाल कमला और रमेश से पुलिस कठाई से पूछताछ कर रही है और राजधानी रायपुर में उनके छिपे रहने के मकसद को जानने की कोशिश कर रही है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश आज 10 से भी अधिक जिलो में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल
- Chhattisgarh Surguja News : सरगुजा में बीज क्रांति 1 रूपए में तैयार करा सकते है किसान सीड्स की नर्सरी
- Chhattisgarh Surguja News : सरगुजा में बीज क्रांति 1 रूपए में तैयार करा सकते है किसान सीड्स की नर्सरी
- Why is Chandrashekhar Azad called Ravana :चंद्रशेखर आज़ाद को रावण क्यों कहा जाता है ?India Test Squad vs West Indies Series 2025 : भारत बनाम वेस्टइंडीज के बिच टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड हुआ जारी शुभमन कप्तान , जडेजा उपकप्तान देखे पूरी लिस्ट