Motu Patlu Cartoon : मोटू पतलू का कार्टून कब से शुरू हुआ और ये कार्टून भारत के अलावा और कितने देशो में देखा जाता है जानिए ?
Motu Patlu Cartoon : मोटू पतलू कार्टून के बारे में अपने तो सुना ही होगा जो भारत की वन ऑफ़ द मोस्ट एनिमेटेड सीरिश है यह कार्टून भारत के साथ साथ और कौन कौन से देश में चलता है आखरी मोटू पतलू के कैरेक्टर को कहा से उठाया गया था | आज के इस टोपिक में मोटू पतलू से जुड़े बहुत से दिलजस्प बातो को जानेगे |
मोटू पतलू की शुरुआत
मोटू पतलू(Motu Patlu ) की शुरुआत 16 अक्तूबर साल 2012 में हुआ था इसका पहला एपिसोर्ट इसी दिन आया था हलाकि आपको लग रहा है कि मोटू और पतलू डेरेक्ट एनीमेशन फोम में ही ओनिज्नेट हुए है तो ऐसा नही है उनकी केरेक्टर को साल 1962 में आई लोट पोट नाम की एक कोमिक में काफी पहले ही दिखाया गया था |

जिसको बाद में कोस मोस माया स्टूडियो द्वारा इसको एनीमेशन सीरिज बना दिया गया यह कोमिक साल 1962 से ही प्रिंट हो रही है इसके जो डायलोग है उसको नीरज विक्रम द्वारा लिखा गया है | ऐसा माना जाता है कि जितना मजा अभी लोगो को मोटू पतलू(Motu Patlu ) कार्टून देखने में आता है उतना ही मजा उस समय इन कोमिक्स को पढ़ के लोगो को आता था |
इस कार्टून का कॉसेप्ट मोटू नाम के एक व्यक्ति जिसको खाने का बहुत ही सौक था वही पतलू एक बहुत से समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति का कैरेक्टर है मोटू और पतलू(Motu Patlu ) दोनों ही दोस्त है पूरा कार्टून सीरिज दोनों के इर्ध गिर्ध घूमते रहता है जिनमे से मोटू अक्सर किसी न किसी फनी मुस्किल में फस जाता है और फिर पतलू की मदद से इस मुश्किल से बहार आता है |
मोटू का भूख
मोटू को हमेशा भूख लगी रहती है और उसका फेवरेट खाने का चीज समोसा होता है | जिसको खा कर उसके अन्दर बहुत शक्ति आ जाता है मोटू के इसी भुक्खड़ नेचर की वजह से मोटू ये दोनों किसी न किसी समस्या में जरुर फस जाते है और पतलू अपनी समझदार दिमाक से उसे सुलझाने का प्रयास करते है |
जौन द डॉन
जौन द डॉन एक विलन का किरदार भी निभाता है ये हर वक्त मोटू पतलू की टाउन फुरफुरी नगर में अशांति फैलाने का काम करता है | मोटू का पावर और पतलू के दीमक के अंदर उनका हर सैतानी फैल हो जाता है | आज के समय में यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो कि अभी तक इसके कुल 13 सीजन में 1048 एपिसोर्ड आ चुके है | सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इतने ज्यादा एपिसोर्ड आ जाने के बाद भी 1000 से 1500 एपिसोर्ड लिखे जा चुके है |
इसी तहर के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.panchayat season 4 webseries : पंचायत का सीजन 4 आ गया है देखिये फ्री में
4.bharti jha new web series Shatir Part – 02 : भारती झा का नया उल्लू वेब सीरिज़ देख कर उड़ जायेंगे होश