mohmmed siraj pramotion | मोहम्मद सिराज का प्रमोशन
mohmmed siraj pramotion : अपने शानदार प्रदर्शन से भारत की इंग्लैण्ड के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चर्चा इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेट जगत में हो रही है औसत गेंदबाज के चलते आलोचकों के निशाने पर रहे मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन के बाद अब आलोचक भी उनकी जानकर तारीफ़ कर रहे है इस बिच मोहम्मद सिराज को प्रमोशन देने की मांग उठ रही है | सोशल मिडिया पर अब मोहम्मद सिराज को DSP से ACP या बड़े पद पर प्रमोट किये जाने की मांग उठ रही है |

mohmmed siraj pramotion : दिग्गज खिलाडी और पुर भारतीय क्रिकेट कोच रवी शास्त्री ने इस मैच के दौरान कमेंट्री करते समय कहा था की अब मोहम्मद सिराज DSP नही रहेंगे वो जैसे ही हैदराबाद लौटेंगे उनका बड़ा प्रमोशन हो जायेगा | गौरतलब है की पिछले साल भारतीय टीम के T-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद तेलंगाना सरकार ने उनका सम्मान किया था | विश्व चैम्पियन बनने के बाद वतन वापसी तेलंगाना सरकार उन्हें सम्मान के लिए DSP के पद नवाजा |
mohmmed siraj pramotion : इंगलैंड पर अविश्वसनीय जीत के बाद तेलंगाना पुलिस ने उन्हें ख़ास अंदाज में सम्मान दिया | तेलंगाना पुलिस में पोस्ट करते हुए लिखा श्री मोहम्मद सिराज DSP को बधाई हो इंग्लैण्ड के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट जीत में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए | तेलंगाना का गर्व | वर्दी और खेल में हीरो | मोहम्मद सिराज ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 5 वें टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किया | दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किये | इस लिए सिराज को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया |
पांचवे और आखरी टेस्ट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 374 रनों का लक्ष्य दिया था | इंग्लैण्ड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकशान पर 349 रन बना लिए थे | जबकि आखरी दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए महज 35 रनों की आवश्यकता थी | उनके चार विकेट शेष थे लेकिन मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के चलते इंग्लैण्ड को पूरी टीम 367 पर सिमट गयी और इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.Rakshabandhan 2025 : कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन इस बार के रक्षाबंधन में क्या कुछ विशेष है जानिए ?