Modi And Meloni Viral Video : मोदी और मेलोनी का एक नया विडिओ आया सामने IA से विडिओ बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
Modi And Meloni Viral Video : भारत के प्रधानमंत्री और ईटली के प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी का एक बार फिर से आपति जनक विडिओ सामने आया है ये विडिओ फेक है इस विडिओ को रायबरेली के रहने वाले दुर्गेश ने बनाया है दुर्गेश ये ये विडिओ बना कर अपने instagram एकाउंट पर अपलोड कर दिया था दुर्गेश ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और ईटली के प्रधानमंत्री का विडिओ को AI के जरिए से बनाया था |

सोशल मिडिया पर यह विडिओ वायरल होने पर हरी ओम चतुर्वेदी नाम के एक व्यक्ति ने क्स पर post कर के इसकी सिकायत की थी | हरिओम चतुर्वेदी BJP कार्यकर्त्ता है उनके सिकायत पर बजरावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हरिओम चतुर्वेदी ने सोशल मिडिया प्लेट फॉर्म क्स पर यह लिख कर बताया कि रायबरेली के रहने वाले दुर्गेश ने देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी का एक AI जनरेटेड विडिओ सोशल मिडिया पर post किया है |
विडिओ पर आपत्ति
ये विडिओ बहुत आपति जनक है मैंने रायबरेली पुलिस से इसकी सिकायत की है जिसके बाद युवक पर कार्यवाही की गई है इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की आप सभी से निवेदन है कि आप किसी भी नेता का अगर विरोध करना चाहते है तो लोक तांत्रिक तरीके से करे ऐसे अपमान जनक post कर किसी व्यक्ति की भावनाओ को ठेस पहुचने का काम न करे |
ईटली के प्रधानमंत्री
इसके कई बार ईटली के प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी इससे पहले भी कई बार डीप फेक का सिकार हो चुकी है | डीप फेक का मतलब है वो गलत खबरे या भ्रामक जानकारी जो ai और मशीन लार्निग सोफ्टवेयर के उपयोग कर के लोगो तक पहुचाई जाती है इसमें असली और नकली की पहचान कर पाना बहुत ही मुश्किल है कुछ वक्त पहले ही इसी डीप फेक का उपयोग से मेलोनी की तस्वीरों से छेड़ छाड़ की गई थी | मेलोनी के साथ साथ उसकी बहन समेत ईटली के कई जाने माने हस्तियों को भी निशाने पर लिया गया था |
इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैराना के सांसद इकरा हसन का भी विडिओ वायरल हुआ था एक विडिओ में सासद को एक व्यक्ति के साथ आपत्ति जनक हालत में देखा गया था इस विडिओ को जब जाच किया गया तो पता चला की यह विडिओ भी फेक है | हरियाणा के नूर जिले के रहने वाले दो युवको ने AI के उपयोग से ये विडिओ बनाया था इसके बाद फेसबूक पर फेक आकाउंट बना कर अपलोड कर दिया था | सिकायत के बाद दोनों लडको को पकड़ा गया और उनसे पूछ ताच किया गया | पता चला की ये दोनों लड़के दोस्त है ये दोनों ही इकरा हसन के नाम से फेसबूक पर एक अकाउट बनाया उस पर AI से बनाए हुए दो विडिओ को post किये | लडको ने कहा की सोशल मिडिया पर ज्यादा विवश को पाने के लिए ऐसा काम किया था |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मीडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
5. Sofia Ansari Nude नहीं, देखें उनके टॉप 5 सबसे हॉट लुक्स जो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका







