Mirai Movie 2025 : साउथ की ओर से तेजा सज्जा की हनुमान के बाद नयी मूवी मिराई हुई रिलीज ग्रंथो की रक्षा करता यह योद्धा
New South movie : तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर नयी मूवी मिराई (Mirai ) सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है | तेज की हनुमान के बाद यह अगली सुपरहीरो फिल्म है | यह फिल्म (Mirai Movie 2025) भी आपको हनुमान की यद् जरुर दिलाएगी | क्योंकि इसमें भी वैसे ही VFX है , ऐसे सीन्स है जो आपको देखने में भव्य लगेंगे | इस फिल्म को अभी से बहुत पसंद की जा रही है |
मिराई (Mirai) का अर्थ एक अस्त्र से है जो की त्रेता युग में बना था और इसक सम्बन्ध श्रीराम से है |
Mirai Movie
मिराई (Mirai Movie ) की कहानी एक ऐसे योद्धा की है जिसे हमारे नौ ग्रंथो की रक्षा करने का दायित्व मिलता है | या ऐसे ग्रन्थ है जिससे कोई भी मनुष्य देवता की तरह शक्ति प्राप्त कर सकता है | इसी नौ ग्रंथो के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी है | इसमें तेजा सज्जा ने वेदा का किरदार निभाया है जो की होशियार और अच्छा इन्सान होता है |
इस नौ ग्रन्थ के पीछे पड़े है जादू और तंत्र विद्या में निपुण महाबीर लामा (मनोज मांचू) | वह इस नौ ग्रंथो की खोज करता है ताकि वह देवता के समान शक्ति प्राप्त कर सके | शुरू में वेधा चोर बन जाता है लेकिन उसे उसकी पहचान से रूबरू कराने एक योद्धा अपने शिष्य भेजती है | इसके बाद कहानी असल में अपनी पटरी पकडती है | अब आगे क्या होता है इसे जानने के लिए मूवी देखना पड़ेगा |
सभी की एक्टिंग बहुत अच्छी है | इस फिल्म (Mirai Film ) को आप फ्री में देख सकते है | इसके लिए निचे इमेज पर क्लिक करे और डाउनलोड(Mirai Movie Link) के आप्शन ओपन हो जायेंगे | ऐसे ही और अधिक फ़िल्मी दुनिया के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |


| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-







