minu muneer actress || अभिनेत्री मीनू मुनीर
minu muneer actress : अभिनेत्री मीनू मुनीर अभी मॉलीवूड के नए स्टार अभिनेत्रियो में से एक है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेताओ पर गंभीर आरोप लगाया है | अभिनेत्री actress minu muneer अभी मॉलीवूड के नए स्टार अभिनेत्रियो में से एक है जिन्होंने फिल्म स्ट्री के जाने माने अभिनेताओ मुकेश,जयसूर्या,मनियालपिल्लू और edavela babu पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये है |
उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने 2013 में एक फिल्म के दौरान मुकेश,जयसूर्या,मनियालपिल्लू और edavela babu द्वारा उनके साथ मौखिक और शारीरिक तौर पर दुर्वयवहार किया गया था इसकी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा अपने पोस्ट पर दिया गया | इसके आलावा उनके द्वारा पोस्ट में कहा गया है की वे मलायन फिल्म के मुकेश,जयसूर्या,मनियालपिल्लू और इदावेला बाबू तथा एडवोकेट चन्द्रशेखर ,प्रोडक्शन कंरोलर नोबल और विचु के हाथो अपने साथ हुए शारीरक और मौखिक दुर्वयवहार के रिपोर्ट के लिए लिख रही हूँ |
actress minu muneer द्वारा अपने पोस्ट में कहा गया की एक फिल्म कर दौरन 2013 में मुझे इन लोगो के द्वारा शारीरक और मौखिक दुर्वयवहार का सामना करना पड़ा था | लेकिन इनका यह दुर्वयवहार अहसनी था | जिसकी वजह से मैंने मलयान फिल्म छोड़ी थी और वहा से दूर चेन्नई आकर रहना पड़ा था | उन्होंने कहा की मैंने इसके खिलाफ एक अख़बार में भी इस घटना के बारे में आवाज उठाया था | अब इस घटना को लेकर मै आप लोगो से अपना सहयोग चाहती हूँ और इसके घटना को लोकर जवाब मांग रही हूँ |
अभिनेत्री मीनू मुनीर ने मुकेश को लेकर क्या कहा ?
अभिनेत्री मीनू मुनीर ने मुकेश को लेकर एक बात साझा किया की जब उनके द्वारा एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) की सदस्य मांगी थी उस दौरन मैं 6 फिल्मो में कार्य कर चुकी थी | लेकिन जब मैं (AMMA) सदस्यता मांगी टू मुकेश ने उनसे कहा की अगर वे एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) की सदस्य बनना चाहती है तो उन्हें मुकेश के साथ यौन संबंध बनाने होंगे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
3.Hollywood movie : देखिये हॉलीवुड की तरफ से आने वाली बेहतरीन फिल्मो के बारे में सबकुछ