Mangal Grah : मंगल ग्रह पर भालू देख वैज्ञानिको के छूटे पसीने, NASA के मार्स आर्बिटर ने भेजी तस्वीर जानिए क्या कुछ सामने आया
Teddy Bear on Mars : मंगल ग्रह पर खोज करने के दौरान वैज्ञानिको को एक चट्टान दिखाई दी | आप इसके बारे में जान कर हैरान हो जाएगे कि यह एक मुस्कुराते हुए चेहरे के जैसा दिखाई दे रहा था |
Mars Craters

वैज्ञानिको को खोज के दौरान मंगल ग्रह पर एक चट्टान मिली है जो जिसका अकार एक मुस्किराते हुए चेहरे की तरह दिखती है | यह जो तस्वीर है उसको एरिजोना यूनिवर्सिटी ने जारी की थी जीस तस्वीर में टेडी बियर के चैहरे दिखाई दे रहे है जिसकी दो आखे, एक नाक और मुस्कुराता हुए चेहरा है | यह तस्वीर NASA के मार्स रिकानिसेंस आर्बिटर ने ली थी जब वह मंगल ग्रह से 251 किलोमीटर ऊपर उड़ रहा था इस तस्वीर में टेडी बियर के आखे असल में मंगल ग्रह के गढ्डे है जिन्हें क्रेटर्स कहते है | इस तस्वीर में आपको सिर के ऊपर गोल निशान दिख रहा है वह शायद किसी पुराने गढ्डे पर मिट्टी के जमने से बना होगा |
कैसी दिखाई देती है ये तस्वीर ?
यह चेहरा असल में एक मंगल ग्रह की आकृति है जो एक भालू के चेहरे जैसी दिखाती है इस चेहरे जैसी में नाक जो, V के आकार की पहाड़ी है, आखे जो कि असल में 2 गढ्डे है और एक सिर, एक गोल निशान किसी पुराने गढ्डे पर मलबा जमने से बना होगा | इसकी नाक शायद ज्वालामुखी या कीचड़ के बहाव से बनी हो सकती है |
कहा था ये निशान मंगल ग्रह पर
यह जमीन पर निशान मंगल ग्रह के एक रेतीले टीले पर बना था मंगल ग्रह पर शोध कर रहे वैज्ञानिको का मानना है कि यह हवा और लावा के कारण बना है एक ज्वालामुखी के फटने के बाद लावा ने टिलों को घेर लिया और ठंडा होकर यह लावा जम गया |
इसी तरह के महत्पूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-