September 8, 2024
07:51

sujhaw24.com

Lok sabha chunav pahla charan : बस्तर में 67 फीसदी से अधिक मतदान जानिए किन हालातो से सामना करते हुए चुनाव संभव हुआ

Lok sabha chunav pahla charan
Lok sabha chunav pahla charan

Lok sabha chunav pahla charan || लोकसभा चुनाव पहला चरण 

Lok sabha chunav pahla charan : लोक सभा चुनाव के पहला चरण में बस्तर में चुनाव शुक्रवार को हुआ जिसमे 67.56% मतदाताओ ने अपना वोट डाला | राज्य के मुख्या निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक ये आकड़ा और बाड सकता है | क्युकी कई बुत से अंतिम डाटा अभी तक नही आया है | साल 2019 के मुताबिक इस निर्वाचन क्षेत्र में 66.04 कुल मतदान हुआ था |

अगर हम पिछले चुनाव की तुलना करे तो कुछ बढ़ोतरी हुआ है ये बढ़ोतरी दो विधानसभा क्षेत्र हुआ है जो दंतेवाडा और काग्रेश विधायक कवासी के कोटा का है | पिछले चुनाव तुलना करे तो इस बार 10.39 और 7.08 % ज्यादा मतदान हुआ है | जबकि इस क्षेत्र के पाच विधानसभा क्षेत्र पिछले चुनाव की तुलना में कम वोट डाला गया है इस बार |

इस बार तींत फीसदी से कम मतदान के साथ शहरी सीट जगदाल पुर सबसे आगे रहा जिसमे | साम  5 बजे के आकड़ो को हम देखते है तो जगदाल पुर में 12.06 % कम मतदान हुआ था | पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा और काग्रेश दोनों ही पार्टी मतदान के अनुशार उसके पैटर्न को लेकर हार जीत के अनुमान लाहने में जुट गया है | इस मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का हिंसा नही हुआ |

Lok sabha chunav pahla charan लोक सभा चुनाव
Lok sabha chunav pahla charan लोक सभा चुनाव

 

टक्कर का मुकाबला भाजपा और काग्रेश के बीच रहा

इस समय अनुसूचित जन जाति के आरक्षित बस्तर लोक सभा क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में लडे | लेकिद मुख्या मुकाबला भाजपा और काग्रेश के बीच में था | 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के बन्ने के बाद नक्शल प्रभावी इस इस लोक सभा क्षेत्र में सन 2004, 2009 और 2014 भाजपा के उम्मीदवारो का जीत हुआ था | लेकिन सन 2019 के चुनाव में यहाँ के मतदाताओ ने काग्रेश के प्रत्याशी दीपक बैज पर भरोसा किया |

बस्तर लोक सभा क्षेत्र के लिए इस बार सत्ताधरी दल एक नए चेहरे को ले कर चुनावी मैदान में महेश कश्यप को मैदान में उतरा है | कश्यप इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद सदस्य रह चुके है | वही पर काग्रेश ने पहले जो और विधायक बन चुके है दीपक बैज जो अभी पार्टी के अध्यक्ष है को बदल कर इस बार जो कोटा क्षेर के विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतरा है |

आन्तरिक इलको में भी इस बार वोट डालने को लगी लंबी लाइन

चुनाव में जो अधिकारी लगे हुए थे उन्होंने बताया कि दंतेवाडा , बीजापुर और बस्तर जिलो के बहुत से मतदान केन्द्रों में मतदान के समय लम्बी क़तर देखने को मिली | कुछ बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर मतदान केन्द्रों तक पहुचे | बस्तर क्षेत्र के  अदरूनी गाव चादमेता के मतदान केंद्र में नक्सलियो के चुनाव बहिष्कार को न मानते हुए गाव के लोग वोट डालने के लिए कतार में देखे गए | 56 गाव ऐसे गाव थे जहा पर गाव के लोग पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने गाव में बने मतदान केन्द्रों में जाकर वोट डाला |

पहले चरण में 102 सीटो पर 62 % से अधिक मतदान हुआ

लोक सभा चुनाव में पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की 102 सीटो पर शुक्रवार को 62 % से भी अधिक मतदान दर्ज किया गया | लोक सभा चुनाव के साथ सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भी लोगो द्वारा वोट डाला गया | इसी बीच पश्चिम बंगाल समेत कुछ स्थान पर हिसा की कुछ घटनाए सामने आई वही छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटना वश विस्फोट होने के कारन सीआरपीएफ के एक जवान का मौत हो गया | इससे पहले के चुनाव(2019) में लोक सभा में पहले के पहले चरण में मतदान के अकड़े कुल 69.43 % दर्ज किया गया था |

ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com 

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी देखे –

1.loksbha chunaw cg 2024 prtham charn : लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ 2024 प्रथम चरण जाने कौन की पर भरी

2.Lok Sabha second phase election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में दुसरे चरण का चुनाव देखिये पूरी जानकारी

3.CG KI BETI KA UPSC ME KAMAL : छत्तीसगढ़ की बेटी ने यूपीएससी में किया कमाल नाम है रश्मि देखिये पूरी

4.2024 Lok Sabha election in india : भारत में 2024 लोकसभा चुनाव देखिये पहले चरण का चुनाव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top